भाजपा प्रत्याशी दिलीप राय, शंकर ओराम, दुर्गाचरण तांती ने दाखिल किया नामांकन पत्र…
राउरकेला, रघुनाथपाली तथा बिरमित्रपुर विधानसभा
राउरकेला,सुंदरगढ़ लोकसभा के दायरे में आनेवाले राउरकेला, रघुनाथपाली तथा बिरमित्रपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशियों ने सोमवार को अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. इसमें राउरकेला से दिलीप राय, रघुनाथपाली से दुर्गाचरण तांती, बिरमित्रपुर से विधायक शंकर ओराम ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इससे पूर्व बिरसा चाैक स्थित हनुमान मंदिर में पूजा करने के बाद ये तीनों प्रत्याशी एक रैली लेकर उदितनगर पहुंचे. रैली में दिलीप राय का परिवार समेत बड़ी संख्या में समर्थक शामिल थे. रघुनाथपाली विधानसभा के प्रत्याशी दुर्गाचरण तांती ने इस विधानसभा के लिए रिटर्निंग अधिकारी तथा राउरकेला के अतिरिक्त जिलापाल कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. दुर्गा तांती के प्रस्तावक सुब्रत पटनायक व समर्थक संतोष विराट ने नामांकन पत्र पर दस्तखत किये. उसी प्रकार बिरमित्रपुर विधानसभा के प्रत्याशी शंकर ओराम ने उदितनगर स्थित आइटीडीए हॉल में अपना नामांकन दाखिल किया.वहीं राउरकेला विधानसभा के प्रत्याशी दिलीप राय ने पानपोष उप-जिलापाल विजय कुमार पटनायक के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. मौके पर उपस्थित भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी जुएल ओराम ने बताया कि वे दाे मई काे अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने सुंदरगढ़ के सभी सात सीटों पर क्लीन स्वीप करने का दावा किया. इस दौरान शुभ पटनायक, हरि राउतराय, रघु बल, कालिंदी बड़जेना, जार्ज आनंद, प्रकाश महंती, अमिताभ सामल, जसविंदर सिंह, राजेश महापात्र, अभय महापात्र,भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान प्रबोध तिर्की, इरशाद खान, राम कुंडू, रंजीत नायक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे. इसके अलावा रघुनाथपाली विधानसभा के लिये बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रंजन कुमार तांती ने भी अपना नामांकन दाखिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है