12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुभद्रा योजना के नाम पर भाजपा ने राज्य की आधी आबादी के साथ छल किया : दीपाली दास

झारसुगुड़ा की पूर्व विधायक ने सुभद्रा योजना को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य की आधी आबादी के साथ छल किया है.

झारसुगुड़ा. झारसुगुड़ा की पूर्व विधायक व बीजद नेत्री दीपाली दास ने बुधवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुभद्रा योजना को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. आरोप लगाया कि सुभद्रा योजना के नाम पर भाजपा ने राज्य की आधी आबादी के साथ छल किया है. चुनाव के समय भाजपा ने घोषणा कि थी कि राज्य की सभी महिलाओं को सुभद्रा योजना में दो वर्ष के लिए 50 हजार रुपये का वाउचर दिया जायेगा. लेकिन सरकार बनाने के बाद सुभद्रा योजना में जो एसओपी जारी की, उसमें 21 वर्ष से कम व 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को इससे अलग रखा गया है. जो महिलाएं सरकारी काम करती हैं और जो पेंशन पाती हैं, उन्हें भी इसमें शामिल नहीं किया गया है. इससे सफाई कर्मचारी, आशाकर्मी, आंगनबाड़ीकर्मी को भी वंचित किया गया है.

केवल वोट पाने के लिए की गयी थी योजना की घोषणा

अब कहा जा रहा है कि एक साल में प्रत्येक छह महीने में एक-एक बार पांच-पांच हजार रुपये, यानी दस हजार रुपये मिलेंगे. दीपाली दास ने सरकार से पूछा है कि क्या सुभद्रा योजना भाजपा का चुनावी जुमला था, जिसकी केवल सरकार बनाने व वोट पाने के लिए घोषणा की गयी थी. पहले घोषणा की गयी कि इसमें दिव्यांग व अविवाहित महिला शामिल नहीं होगी. फिर दो दिन बाद कहा कि इसमें कुछ सुधार किया गया है. अब इसमें दिव्यांग व अविवाहित महिलाएं भी शामिल होंगी.

300 यूनिट बिजली फ्री देने के वादे का क्या हुआ ?

इसी तरह चुनाव के पहले भाजपा के बड़े-बड़े नेता यहां आकर 300 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही थी. लेकिन अब सरकार की उपमुख्यमंत्री कहती हैं कि हमने ऐसा कुछ नहीं कहा. भत्ता देने की बात भी कही थी. दीपाली दास ने कहा कि अब पता चला है कि भाजपा केवल जुमलेबाजी करती है. उन्होंने आराेप लगाया कि लैयकरा के राउतबहाल गांव में एक महिला का सिर मुड़वाने की घटना में भाजपा समर्थित लोग शामिल थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला परिषद अध्यक्ष तुलावती मिंज, नगरपालिका अध्यक्ष रानी हाती, झारसुगुड़ा ब्लाॅक अध्यक्ष चित्रांशी पटेल, बीजद जिलाध्यक्ष रोजालीन पटेल, लैयकरा जिला परिषद सदस्य अंजुक्ता बेहरा, बेलपहाड़ नगरपालिका उपाध्यक्ष रीना सुना, लखनपुर ब्लाक अध्यक्ष हितेश्वरी तिरिया, झारसुगुड़ा जिला परिषद सदस्य रीना सागर, किरमिरा ब्लाॅक बीजद अध्यक्ष सपनामयी पटेल समेत अन्य मंचासीन थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें