20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बणई जिला भाजपा ने बिमलगढ़ स्टेशन में दिया धरना, दुर्घटना में मृत बुदिया किसान के परिजनों को नौकरी देने की मांग

भाजपा की बणई इकाई की ओर से सोमवार को बिमलगढ़ रेलवे स्टेशन पर धरना दिया गया और मृत बुदिया किसान के परिजनों को नियमानुसार अनुकंपा पर नियुक्ति देने की मांग की गयी.

राउरकेला. राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के शहर सेवा विभाग में कार्यरत बुदिया किसान की ड्यूटी जाते समय दुर्घटना में मौत हो गयी थी. अनुकंपा नियुक्ति की मांग पर परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है. वहीं अपनी इस मांग के समर्थन में वे आइचीएच परिसर में धरना दे रहे हैं. उनकी मांग को न्यायोचित बताकर भाजपा नेता जुएल ओराम समेत अन्य भाजपा नेता भी धरना में शामिल हुए थे. लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई है. वहीं दूसरी ओर इस आंदोलन में बणई सांगठनिक जिला भाजपा भी कूद पड़ा है.

आरएसपी के डीआइसी के नाम सौंपा ज्ञापन

भाजपा की बणई इकाई की ओर से सोमवार तक यह मांग पूरी नहीं होने पर बिमलगढ़ रेलवे स्टेशन पर बेमियादी आंदोलन चलाकर रेल परिवहन बंद करने की चेतावनी दी गयी थी. लेकिन सोमवार को रेल परिवहन बंद करने के स्थान पर इस मांग के समर्थन में धरना दिया गया तथा स्टेशन प्रबंधक के मार्फत राउरकेला स्टील प्लांट के कार्यकारी निदेशक (डीआइसी) के उद्देश्य से ज्ञापन सौंपा गया है. इसमें कहा गया है कि गत 30 मई गुरुवार के दिन राउरकेला स्टील प्लांट का स्थायी कर्मचारी तथा मंदिरा डैम का विस्थापित बुदिया किसान जनरल शिफ्ट ड्यूटी जा रहे थे. जिसमें रास्ते में वे दुर्घटना का शिकार हो गये. उन्हें इलाज के लिए इस्पात जनरल अस्पताल लाया गया था. वहां पर इलाज के क्रम में दो घंटे के बाद उनकी मौत हो गयी थी.

आरएसपी प्रबंधन की टालमटोल नीति की निंदा की

भाजपा की ओर से मृतक के परिजनों को नियम के अनुसार अनुकंपा पर नौकरी देने की मांग की थी. लेकिन आरएसपी प्रबंधन की ओर से इसे लेकर टालमटोल की नीति अपनायी जा रही है. जिसकी बणई सांगठनिक जिला भाजपा कमेटी निंदा करती है तथा मांग पूरी न होने से आगामी दिनों में तेज आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी है. इस धरना में भाजपा के बणई जिलाध्यक्ष मनोज प्रधान, महासचिव लूथार ओराम, जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र बेहरा, सेवकचंद्र महांत व अन्य भाजपा नेता तथा कार्यकर्ता शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें