सत्ता में आने पर 25 लाख एसएएचजी माताओं को लखपति दीदी बनायेगी भाजपा
भाजपा प्रवक्ता सत्यव्रत पंडा ने गुरुवार को झारसुगुड़ा में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ बीजद व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
झारसुगुड़ा. पुलिस फायरिंग में राज्य के एक कैबिनेट मंत्री की मौत हो जाती है. दिनदहाड़े यह नृशंस हत्याकांड जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था की पोल खोलती है. यह जिला अवैध नशीली दवाओं के कारोबार के लिए कुख्यात है. उक्त बातें गुरुवार को झारसुगुड़ा में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सत्यव्रत पंडा ने कही. साथ ही दावा किया कि अगर भाजपा अगला चुनाव जीतती है, तो झारसुगुड़ा जिले को नशीली दवाओं और अपराध से मुक्त कर दिया जायेगा.
वहीं स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम को भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का एक विशेष हिस्सा बताते हुए पंडा ने कहा कि इस समूह की माताओं को केंद्र सरकार के अधीन नाबार्ड और अन्य राज्य के स्वामित्व वाले बैंकों द्वारा ऋण प्रदान किया जाता है. जबकि केंद्र सरकार उनके द्वारा भुगतान किये जाने वाले ब्याज का 7% वहन करती है. राज्य सरकार केवल 4% वहन करती है. इसलिए मिशन शक्ति को अपने कार्यक्रम के रूप में प्रचारित करना और उस कारण से महिलाओं को चुनाव अभियान कार्यक्रमों में नियोजित करना निंदनीय है. पंडा ने मिशन शक्ति माताओं से अपील की कि वे इस प्रचार पर विश्वास न करें कि राज्य में सत्ता में आने पर भाजपा मिशन शक्ति कार्यक्रम को बंद कर देगी. उन्होंने कहा कि यदि राज्य में भाजपा सत्ता में आती है तो 25 लाख स्वयं सहायता समूह की माताओं को लखपति दीदी बनाने की उनकी गारंटी पर विश्वास करें.जिले के किसानों की समस्या का होगा समाधान
सत्यव्रत पंडा ने कहा कि बिजली संयंत्रों से निकलने वाली राख को सरकारी पक्ष द्वारा किसानों की जमीन पर डंप किया जा रहा है, विरोध करने पर किसानों को डरा धमका कर चुप करा दिया जाता है. जिससे उनकी आजीविका खत्म हो रही है व जीवन भी असुरक्षित होता जा रहा है. मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए नदी बैराज का जो वादा किया था, उस पर अमल नहीं हुआ. फसलों के भंडारण के लिए जिले में सरकारी कोल्ड स्टोरेज की स्थापना नहीं हो सकी है. यदि भाजपा राज्य में सत्ता में आती है, तो किसानों की इन सभी समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी जायेगी. 26 लाख घरों में पाइप से पीने का पानी उपलब्ध कराना, असंगठित श्रमिकों के लिए पांच लाख रुपये का बीमा प्रदान करना, मासिक भत्ता बढ़ाना, बुजुर्गों, विधवाओं और निराश्रितों के लिए 3,500 रुपये समेत अन्य गारंटी है. अन्य में जिला अध्यक्ष सुनील पंडा, उपाध्यक्ष नेताजी पटनायक और महासचिव विमलेंदु भोल उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है