Rourkela News: अध्यादेश को मीडिया व जनता के सामने फाड़ना संविधान का अपमान था : विजयवर्गीय

Rourkela News: राउरकेला में संविधान गौरव अभियान पर बुद्धिजीवी सम्मेलन को मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 11:57 PM

Rourkela News: भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कैबिनेट द्वारा अनुमोदित अध्यादेश को मीडिया और जनता के सामने फाड़ना संविधान का अपमान था, लेकिन राहुल गांधी ने ऐसा किया. विपक्षी दल के नेता के रूप में विदेश यात्रा के दौरान भारत के खिलाफ बोलना भारतीय संविधान का उल्लंघन है, लेकिन राहुल गांधी ने ऐसा किया है. उल्टे आरोप लगते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही है. यह तर्कसंगत नहीं है. मध्य प्रदेश सरकार के शहरी विकास और आवास, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को राउरकेला हॉकी विलेज होटल के फेयर बॉलरूम में बुधवार को संविधान गौरव अभियान पर आयोजित भाजपा के बुद्धिजीवी सम्मेलन को बतौर अतिथि संबोधित कर रहे थे.

भारतीय संविधान ने हर धर्म के मौलिक अधिकारों को सुनिश्चित किया

विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय संविधान में वर्णित सभी मुद्दे को विस्तार से समझाया गया है और संविधान सभा ने हर मुद्दे को शामिल करते हुए हर वर्ग को स्वतंत्रता प्रदान की है. हर धर्म के मौलिक अधिकारों को सुनिश्चित किया है. इसके बावजूद संविधान संशोधन प्रक्रिया के दौरान कुछ क्षेत्रों को खुश करने का प्रयास किया गया. संविधान सभा के सभी प्रयासों के बावजूद जूनागढ़, कश्मीर और हैदराबाद जैसी रियासतें संविधान सभा में शामिल नहीं हुईं. उस समय जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री और सरदार वल्लभभाई पटेल गृह मंत्री थे.

जम्मू-कश्मीर के लिए अनुच्छेद 370 लागू करना बड़ी भूल थी

विजयवर्गीय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए अनुच्छेद 370 लागू करना बड़ी भूल थी. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता के लिए बलिदान दिया. मौके पर राज्य भाजपा के वरिष्ठ नेता इराशीष आचार्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय, रघुनाथपल्ली के विधायक दुर्गा चरण तांती, पूर्व विधायक शंकर ओराम, जिला भाजपाध्यक्ष लतिका पटनायक, प्रदेश भाजपा नेता सुकेशी ओराम और जिला प्रवक्ता गंगाधर दाश उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version