Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस के कर्मचारी सेल शाबाश योजना में सम्मानित

Rourkela News: ब्लास्ट फर्नेस के अधिकारियों सहित 14 कर्मचारियों को सेल शाबाश योजना के तहत सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 12:07 AM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ब्लास्ट फर्नेस-5 प्रशासनिक भवन के सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक समारोह में विभाग के अधिकारियों सहित 14 कर्मचारियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए ‘सेल शाबाश’ योजना के तहत सम्मानित किया गया. मुख्य महाप्रबंधक (आयरन) अतीश चंद्र सरकार ने समारोह की अध्यक्षता की और मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) सुमित कुमार की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किये. 11 जनवरी को आयोजित इस समारोह में महाप्रबंधक (बीएफ-मैकेनिकल) एस देव, महाप्रबंधक (बीएफ-इलेक्ट्रिकल) केबी प्रसाद, महाप्रबंधक (बीएफ-ऑपरेशन) एसके शर्मा और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

कर्मचारियों के ईमानदार प्रयासों की सराहना की

श्री सरकार ने कर्मचारियों के ईमानदार प्रयासों की सराहना की और उन्हें इसी तरह उत्साह के साथ काम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया. उल्लेखनीय है कि कर्मचारियों को ब्लास्ट फर्नेस-1 के स्टोव पर मिश्रित गैस संवर्धन की कमीशनिंग, ब्लास्ट फर्नेस-5 पर ब्लास्ट फर्नेस गैस लाइन के यू-सील-1 के संशोधन, ब्लास्ट फर्नेस -5 गैस लाइन के यू-सील क्षेत्र में गैस रिसाव के लिए ऑडियो-विजुअल अलार्म सिस्टम की स्थापना, उत्पादन बढ़ाने के लिए ब्लास्ट फर्नेस-1 में 6 स्किप चार्जिंग सिस्टम का कार्यान्वयन, 25 नवंबर 2024 को ब्लो पाइप पर हॉट स्पॉट की पहचान और सुधारात्मक कार्रवाई और अपशिष्ट गैस ताप पुनर्प्राप्ति प्रणाली में साइलेंसर सफाई गतिविधियों के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का समन्वयन ब्लास्ट फर्नेस के वरिष्ठ प्रबंधक एएस राउतराय द्वारा किया गया.

आरएसपी में युवा प्रबंधकों के लिए डीआइसी ट्रॉफी प्रतियोगिता आयोजित

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के युवा प्रबंधकों में प्रबंधकीय उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, युवा प्रबंधकों के लिए डीआइसी ट्रॉफी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस अवसर पर उपस्थित चयन समिति में कार्यपालक निदेशक (एचआर) और समिति के अध्यक्ष तरुण मिश्र, मुख्य महा प्रबंधक (मेंटेनेंस) एसएस रॉयचौधरी, मुख्य महा प्रबंधक (एमएस एवं एचआर – एलएंडडी) पीके साहू और बाहरी विशेषज्ञ के रूप में प्रबंध निदेशक (आइइक्यूएमएस, भुवनेश्वर) देवव्रत पाणिग्रही शामिल थे. उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता की विजेता टीम रांची में सेल के प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित होने वाली युवा प्रबंधकों के लिए चेयरमैन ट्रॉफी 2024-25 में आरएसपी का प्रतिनिधित्व करेगी. वरिष्ठ प्रबंधक (सीओ) तनुश्री परिडा, वरिष्ठ प्रबंधक (एचएसएम-2) रीता मुर्मू और प्रबंधक (एनपीएम) ज्योतिर्मयी रौतिया की टीम युवा प्रबंधकों के लिए डीआइसी ट्रॉफी 2024-25 की विजेता बनकर उभरी. प्रतियोगिता के प्रथम उपविजेता वरिष्ठ प्रबंधक (एचएसएम-2) अनूप अग्रवाल, प्रबंधक (डब्ल्यूएमडी) दीपक गर्ग और उप प्रबंधक (आरएंडसी लैब) बट कृष्ण गिरी की टीम थी. दूसरे रनर अप का स्थान सहायक प्रबंधक (सीओ) गोपाल वर्मा, सहायक प्रबंधक (आइएंडए) अजय कुमार और सहायक प्रबंधक (एसपी-3) शानू सिन्हा की टीम को प्राप्त हुआ. वर्ष की प्रतियोगिता का विषय था ‘सेल में सुरक्षा संस्कृति का बदलाव : आगे का रास्ता’. यह प्रतियोगिता 45 वर्ष तक की आयु के सभी अधिकारियों के लिए खुली थी. उप प्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) एस सुकुला और सेल आरएसपी की ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग की टीम ने प्रतियोगिता का समन्वयन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version