Rourkela News: आरजीएच के विकास के लिए जल्द तैयार किया जायेगा ब्लू प्रिंट : अवस्थी एस

Rourkela News: ओडिशा स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की सचिव सह आयुक्त ने शुक्रवार को राउरकेला सरकारी अस्पताल के विभिन्न विभागों का दौरा कर यहां की समस्याओं के बारे में जाना.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 12:02 AM
an image

Rourkela News: ओडिशा के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की सचिव सह आयुक्त अवस्थी एस ने शुक्रवार को राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) का दौरा किया. आरजीएच के अलग-अलग विभागों की व्यवस्था का उन्होंने घूम कर जायजा लिया. उनके साथ सुंदरगढ़ के जिलापाल मनोज सत्यवान महाजन, अतिरिक्त जिलापाल आशुतोष कुलकर्णी, उपजिलापाल विजय नायक, आरजीएच के निदेशक मनोज उपाध्याय, अधीक्षक प्रभारी सुधाराणी प्रधान मौजूद थे.

एमसीएच, इंडोर, न्यूट्रिशियन सेंटर, ब्लड बैंक, आहार केंद्र का किया निरीक्षण

अपने दौरे के दौरान अवस्थी एस ने मदर एंड चाइल्ड सेंटर, न्यूट्रिशियन विभाग, दवा केंद्र में जाकर वहां की समस्याओं को समझा. स्टेट सपोर्ट सेंटर में भी उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आगे की बैठक में यहां की समस्याओं के समाधान का उन्होंने भरोसा दिया. अवस्थी एस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे दौरे पर आयी हैं. आरजीएच की वस्तुस्थिति को समझेंगी, जिसके बाद जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की कार्रवाई के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया जायेगा. आरजीएच के विकास के लिए मिले 660 करोड़ रुपये से किन कार्यों को किया जायेगा, इसके सवाल पर उन्होंने कहा कि आरजीएच की समस्याओं को समझने के बाद वे बैठक कर इस पर चर्चा करेंगी. इसी तरह आरजीएच में चिकित्सकों की कमी, दवाइयां, बिस्तर अन्य व्यवस्थाओं पर भी आगे बैठक में चर्चा करने की बात कही.

आरजीएच के विकास कार्यों में तेजी आने की जगी उम्मीद

नयी सरकार बनने के बाद आरजीएच में स्वास्थ्य विभाग की शीर्ष अधिकारी का यह पहला दौरा था. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि आरजीएच में विकास के कार्यों में तेजी आयेगी. गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से आरजीएच भ्रष्टाचार के कारण सुर्खियों में रहा है. आरजीएच में अलग-अलग व्यवस्थाओं की आड़ में धांधली होने के आरोप में आरजीएच के मैनेजर मोहित श्रीवास्तव को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था. वहीं भुवनेश्वर से उच्चस्तरीय टीम आकर यहां पर सभी मामलों की जांच कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version