24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: बोलानी अयस्क खदान ने नि:शुल्क मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत की

Rourkela News: बोलानी अयस्क खदान ने नि:शुल्क मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत की है. इससे क्योंझर के ग्रामीण इलाके के लोगों को लाभ मिलेगा.

Rourkela News: सेल की बोलानी अयस्क खदान की सीएसआर पहल के तहत, क्योंझर जिले के बोलानी और आसपास के इलाकों के निवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवा की पहुंच बढ़ाने के लिए एक नि:शुल्क मोबाइल मेडिकल सेवा वैन का उद्घाटन किया गया. आरएसपी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र ने बतौर मुख्य अतिथि इसका उद्घाटन किया. मौके पर कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह सम्मानित अतिथि थे. 26 अक्तूबर, 2024 को पीरामल स्वास्थ्य प्रबंधन और अनुसंधान संस्थान (पीएमएसआरआइ) के साथ आरएसपी द्वारा हस्ताक्षरित समझौते के तहत मोबाइल मेडिकल वैन को सेवाकार्य के लिए रखा गया है.

54.40 लाख रुपये प्रति वर्ष होंगे खर्च

समझौते के अनुसार, ग्रामीणों के घर-घर पर पूरी तरह से नि:शुल्क में निवारक, उपचारात्मक और रेफरल चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने के एक ग्रामीण स्वास्थ्य संजीवनी यानी पीएमएसआरआइ की मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) शुरू की गयी है. एमएमयू में एक डॉक्टर, सेवा प्रदाता स्टाफ के साथ-साथ डायग्नोस्टिक उपकरण, आइटी गैजेट, दवाइयां और उपभोग्य वस्तुएं उपलब्ध होंगी. 54.40 लाख रुपये प्रति वर्ष के मूल्य का यह समझौता तीन साल की अवधि के लिए है. मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (बीओएम) जॉयदेव चट्टोपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ आरआर मोहंती, महाप्रबंधक (बीओएम) विजय केविन घोष, महाप्रबंधक (एचआर) आरएसपी, एसएस बडापंडा, बोलानी अस्पताल प्रभारी डॉ टी सोरेन, महाप्रबंधक उमेश कुमार भास्कर, संजीव कुमार, एजीएम और सेल बोलानी अस्पताल के अन्य चिकित्सा पेशेवर, जिनमें डॉ सुनील कुमार, डॉ मधुमिता और डॉ माया मांझी शामिल थे, उपस्थित थे.

आरएसपी की नयी इकाइयों ने अप्रैल से नवंबर तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की नयी इकाइयों ने चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों यानी अप्रैल-नवंबर, 2024-25 में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया. देश की सबसे बड़ी संचालित ब्लास्ट फर्नेस में से एक ब्लास्ट फर्नेस-5 ‘दुर्गा’ ने अप्रैल-नवंबर की अवधि में 20,33,068 टन हॉट मेटल का उत्पादन किया, जो पिछले साल इसी अवधि में हासिल किये गये 19,01,712 के अपने पहले के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े को पार करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया. इसी अवधि में ब्लास्ट फर्नेस-1 ने 6,50,100 टन हॉट मेटल का अपना अब तक का सर्वोच्च उत्पादन भी दर्ज किया. अत्याधुनिक हॉट स्ट्रिप मिल-2 ने 16,68,552 टन एचआर कॉइल्स का उत्पादन कर अप्रैल-नवंबर में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया, जबकि न्यू प्लेट मिल ने भी 6,23,214 टन प्लेटों का उत्पादन कर उपरोक्त अवधि में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया. 14,09459 टन एचआर कॉइल्स का प्रेषण करके, इकाई ने उल्लिखित अवधि के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रेषण भी दर्ज किया. निदेशक प्रभारी (डीआइसी) अतनु भौमिक ने अनुकूलनशीलता, लचीलेपन और दलगत कार्य के महत्व पर जोर देते हुए टीम को वित्तीय वर्ष के शेष महीनों में निर्धारित लक्ष्यों को पार करने के लिए प्रोत्साहित किया है. उन्होंने टीम को बिना किसी ब्रेकडाउन के निर्बाध उत्पादन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें