आरएसपी : बोलानी अयस्क खदान में नया उत्पादन और प्रेषण रिकॉर्ड दर्ज

बोलानी अयस्क खदान ने जुलाई 2024 के महीने में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ विभागीय उत्पादन और प्रेषण दर्ज किया है, जिससे इसके उत्पादन इतिहास में एक नया मानक स्थापित हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 11:43 PM

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ओडिशा खान समूह (ओजीओएम) के अंतर्गत बोलानी अयस्क खदान (बीओएम) ने जुलाई 2024 के महीने में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ विभागीय उत्पादन और प्रेषण दर्ज किया है, जिससे इसके उत्पादन इतिहास में एक नया मानक स्थापित हुआ है. बोलानी अयस्क खदान ने जुलाई, 2024 में विभागीय स्तर पर अब तक का सर्वश्रेष्ठ 4.61 लाख टन लंप्स और फाइंस का उत्पादन किया, जो जुलाई, 2021 में दर्ज किये गये 4.44 लाख टन के अपने पहले के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े को पार कर गया. अप्रैल से जुलाई 2024 के बीच लंप्स और फाइंस का संचयी विभागीय उत्पादन भी 24.01 लाख टन के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है. प्रेषण के मामले में भी प्रभावशाली प्रदर्शन परिलक्षित हुआ. बोलानी अयस्क खदानों ने जुलाई 2024 में 6.71 लाख टन का अब तक का सबसे अधिक विभाग-विशिष्ट प्रेषण दर्ज किया, जो जुलाई 2021 के 6.43 लाख टन के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया. अप्रैल से जुलाई 2024 तक संचयी विभागीय प्रेषण भी रिकॉर्ड तोड़ 25.71 लाख टन तक पहुंच गया. इसके अलावा, बीओएम ने पेलेट बनाने के लिए इस्पात संयंत्रों को 51 रैक फाइंस प्रेषित किये.

जोल्डा सरकारी उच्चविद्यालय के छात्रों में आरएसपी ने बांटे 500 पौधे

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सीएसआर विभाग ने हाल ही में लाठीकटा ब्लॉक के जोल्डा पुनर्वास कॉलोनी के जोल्डा सरकारी उच्च विद्यालय के छात्रों के बीच फलदार वृक्षों के 500 पौधे वितरित किये. पौधा वितरण समारोह का नेतृत्व प्रधानाध्यापिका (जोल्डा सरकारी उच्च विद्यालय) सस्मिता बेहेरा और सहायक महा प्रबंधक (सीएसआर) एएन पति ने किया. इस अवसर पर बसंत महापात्र (इसीओ ग्रुप), शिक्षक, कर्मचारी और स्कूल के छात्र उपस्थित थे. श्री बेहेरा ने अपने संबोधन में ग्लोबल वार्मिंग से मुकाबले के लिए पौधरोपण की आवश्यकता और महत्व पर जोर दिया. कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों को आम, लीची, आंवला, अमरूद आदि के पौधे वितरित किये गये. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ क्षेत्र सहायक/तकनीशियन (सीएसआर) गंधर्व नायक ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version