Rourkela News: बैटरी ऑपरेटेड व्हीकल संचालक महिलाओं ने नगरपालिका के गेट पर जड़ा ताला

Rourkela News: राजगांगपुर नगरपाल की ओर से नये वाहनों को नियोजित करने संबंधी पत्र जारी करने से नाराज बीओवी संचालक महिलाओं ने प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:22 AM

Rourkela News: राजगांगपुर नगरपालिका की ओर से नियोजित बैटरी ऑपरेटेड व्हीकल (बीओवी) को लेकर मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा. राजगांगपुर नगरपाल की ओर से नये वाहनों को नियोजित किये जाने की सूचना से नाराज बीओवी संचालन करने वाली महिलाओं ने शनिवार को नगरपालिका के गेट पर ताला जड़ दिया और धरना दिया. बाद में पुलिस के समझाने पर वे शांत हुईं.

14 जनवरी को किया था एकदिवसीय आंदोलन

14 जनवरी को नये सफाई ठेकेदार द्वारा पैसे काटे जाने का आरोप लगाते हुए बीओवी संचालक स्वयं सहायक समूह की महिलाओं ने एकदिवसीय आंदोलन किया गया था. बाद में राजगांगपुर विधायक के हस्तक्षेप के बाद 29 जनवरी को जिला प्रशासन की उपस्थिति में मामले पर संज्ञान लेने की बात तय हुई थी. उप जिलापाल दासरथी शराबू की अध्यक्षता में एक बैठक तय तिथि को नगरपालिका कक्ष में आयोजित की गयी थी, जिसमें विधायक डॉ सीएस राजेन एक्का, नगरपाल माधुरी लुगुन, कार्यकारी अधिकारी विक्टर सोरेंग सहित अनेक पार्षद तथा बीओवी संचालक महिलाएं शामिल हुई थीं.

बीओवी संचालन के लिए नयी मार्गदर्शिका बनाने का दिया था आश्वासन

बैठक की समाप्ति के बाद कार्यकारी अधिकारी ने कहा था कि बीओवी संचालन के लिए नयी मार्गदर्शिका बनायी जायेगी तथा पुराने संचालकों की गाड़ियां पूर्व की तरह चलायी जायेंगी, लेकिन बैठक के 48 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे कि नगरपाल द्वारा एक पत्र जारी कर पुरानी सभी 15 गाड़ियों को हटाकर नये वाहन को काम पर लगाने का आदेश जारी किया गया, जिसके बाद शनिवार को बीओवी संचालक महिलाओं ने अपनी गाड़ियां नागपालिका के सामने लगा मुख्य द्वार पर ताला जड़कर सुबह से आंदोलन प्रारंभ किया. नगरपाल द्वारा इसके विरोध में थाना में लिखित शिकायत भी दी गयी. शाम को नगरपालिका कार्यालय में एक बैठक हुई, जिसमें नगरपाल माधुरी लुगुन कार्यकारी अधिकारी विक्टर सोरेंग, बिरमित्रपुर एसडीपीओ सुशांत दास, राजगांगपुर थाना प्रभारी मनोरंजन प्रधान तथा कुछ चुनिंदा पार्षदों के बीच बंद कमरे में एक बैठक हुई.

सोमवार को जिला प्रशासन की जनसुनवाई में रखेंगी अपनी बात

सोमवार को राजगांगपुर में जिला प्रशासन का जन सुनवाई कार्यक्रम है, जिसमें जिलापाल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. थाना प्रभारी द्वारा आंदोलनकारियों से अपनी बात जिला प्रशासन के आगे रखने को कहा गया, जिसके बाद सभी शांत हुईं. लेकिन समस्या का अभी भी कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version