प्रेम प्रसंग में ड्राइवर ने युवक-युवती की चाकू घोंपकर की हत्या, फरार
मृतक युवक राजगांगपुर लांजीबेरणा रुमाबहाल गांव के प्रताप लकड़ा (26) और युवती कुतरा थाना तुनमुरा पंचायत के काशीपाड़ा गांव की लिप्सा केरकेटा (24) हैं
प्रतिनिधि, कुतरा सुंदरगढ़ जिले के कुतरा थाना अंतर्गत तुनमुरा पंचायत के काशीपाड़ा में डबल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गयी है. बताया जा रहा है कि यह नृशंस हत्या प्रेम त्रिकोण के चलते हुई है. एक ड्राइवर ने चाकू मारकर एक युवक व एक युवती की हत्या कर दी है. मृतक युवक राजगांगपुर लांजीबेरणा रुमाबहाल गांव के प्रताप लकड़ा (26) और युवती कुतरा थाना तुनमुरा पंचायत के काशीपाड़ा गांव की लिप्सा केरकेटा (24) हैं. यह घटना रविवार रात की है. दोनों प्रेमी-प्रेमिका बताये जा रहे हैं.घटना के बाद जिस युवक पर हत्या का आरोप लगा था वह फरार है. आरोपी ड्राइवर की पहचान राजगांगपुर जरूमल इलाके के राजू नाग के रूप में हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत युवती लिप्सा के घर पर राजगांगपुर जरूमल का युवक राजू नाग ड्राइवर था. जिसमें दोनों का संबंध होने की बात कही गयी है. लेकिन कुछ दिनों से राजू लिप्सा को मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहा था. इससे एमबीए की परीक्षा दे रही लिप्सा की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही थी. बताया जाता है कि रविवार की शाम आरोपी राजू ने लिप्सा के परिजनों को फोन कर कहा कि वह आ रहा है. रात करीब 10 बजे राजू लिप्सा के घर पहुंचा और उसने परिजनों को बताया कि वह लिप्सा को लेने आया है. इसमें लिप्सा की मां और पिता ने लड़की को इतनी रात के लिए भेजने से इनकार कर दिया. इसे लेकर राजू यह कहते हुए उसके कमरे में चला गया कि वह लड़की से अकेले में बात करेगा. इसी बात को लेकर राजू की लिप्सा से बहस हो गयी, जिसके बाद राजू ने लिप्सा पर पहले हाथ से और फिर चाकू से हमला कर दिया.यह देखकर लिप्सा के माता-पिता ने विरोध किया. राजू ने उस पर भी हमला कर उसे एक कमरे में बंद कर दिया. इसी बीच लिप्सा को बचाने आये उसके सहपाठी प्रताप लकड़ा पर भी राजू ने हमला कर दिया. राजू ने उसका पीछा किया और उस पर चाकू से लगातार हमला किया. घटना के बाद आरोपी राजू मौके से भाग गया.घटना के बाद पड़ोसी पहुंचे और लिप्सा व प्रताप दोनों को इलाज के लिए कार से कुतरा सीएचसी ले गये. वहां डॉक्टर ने लिप्सा को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रताप की राउरकेला ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. वहीं कुतरा पुलिस घटना की जांच कर रही है. ———————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है