Rourkela News: आपसी विवाद में साले ने की थी जीजा की हत्या, पुलिस को कर रह था गुमराह

Rourkela News: कल्पतरु आश्रम जाने वाली सड़क पर बुधवार देर शाम हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस के मुताबिक, आपसी विवाद में मृतक के साले ने ही उसकी हत्या कर दी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 12:25 AM

Rourkela News: छेंड पेट्रोल पंप के बगल से गुजरी कल्पतरू आश्रम की सड़क पर 25 सितंबर की शाम हुई मो शाकिर की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. तथ्य और साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने दावा किया है कि शाकिर के साले मो आमिर ने ही उसकी हत्या की थी. बाद में पुलिस को गुमराह करने के लिए वह तरह-तरह क बातें बना रहा था. लेकिन उसकी अलग-अलग दलीलें पुलिस के सामने फेल हो गयीं और अंत में पुलिस के सामने उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई तेज कर दी है. कल्पतरु आश्रम जानेवाले मार्ग पर बुधवार शाम हत्या की वारदात की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी. घटनास्थल पर मो शाकिर का शव मिला, जबकि मो आमिर घायल अवस्था में पड़ा था. जांच में पता चला कि मो शाकिर झारखंड के चक्रधरपुर से राउरकेला के मालगोदाम स्थित ससुराल आया था. घायल आमिर ने पुलिस को यह कहकर उलझा दिया था कि वह अपने जीजा के साथ आया था और अज्ञात लोगों ने उनपर हमला किया था. जिसमें शाकिर की मौत हो गयी और वह घायल हो गया. आमिर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां पर उसने कई बार अलग-अलग तरह की बातें कही थी.

मौका मुआयना के लिए जाते समय आरोपी ने जमकर मचाया हंगामा

मौका मुआयना के लिए पुलिस की टीम मो आमिर को लेकर शुक्रवार को घटनास्थल पहुंची. वहां पर आमिर के बताये स्थलों पर पुलिस की टीम गयी और साक्ष्य संग्रह किया. साथ ही वारदात से पहले आमिर जहां-जहां गया था, वहां भी पुलिस पहुंची. सभी तथ्यों को संग्रह किया गया. इन जगहों पर जाते समय आरोपी ने जमकर हंगामा मचाया और तरह-तरह की बातें कहकर बरगलाने की कोशिश करता रहा. जिसका कोई असर पुलिस पर नहीं पड़ा. बाद में पुलिस उसे साथ लेकर मौके से रवाना हो गयी.

पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद का घायल किया : अतिरिक्त एसपी

अतिरिक्त एसपी आरके मिश्र ने बताया कि अब तक पुलिस को मिले साक्ष्य से पता चला है कि मो शाकिर को उसके साले मो आमिर ने ही मारा है. पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने खुद को भी घायल कर लिया. ऐसा कर वह मामले को अलग दिशा में मोड़ने की कोशिश कर रहा था. हत्या की वजह पर अभी तफ्तीश जारी है, लेकिन प्राथमिक जांच में यह वारदात आपसी विवाद का परिणाम होने की बात पता चली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version