Rourkela News: मध्यमवर्ग, कृषि, औद्योगिक और एमएसएमइ क्षेत्र पर बजट में फोकस
Rourkela News: राउरकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने बजट लाइव देखा. बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी खूबियां गिनायी.
Rourkela News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए वित्त वर्ष 2025-26 का पूर्ण बजट शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. बजट को लेकर राउरकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुआ. इसमें चेंबर अध्यक्ष प्रभात टिबड़ेवाल के साथ महासचिव संतोष अग्रवाल, मनीष मोदी, सुभाष अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, पवन अग्रवाल, रोहित गुप्ता, अंकित अग्रवाल, रामोतार अग्रवाल, दिलीप कर, आरके रेतेरिया, गुरमीत सिंह, बीडी अग्रवाल, राकेश सिंह, संजय अग्रवाल, सुदीप गौतम, नरेश अग्रवाल, प्रदीप दाश, संतोष पारिक उपस्थित थे.
आयकर छूट की सीमा बढ़ने से मध्यम वर्ग को मिलेगा लाभ
चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष प्रभात टिबड़ेवाल ने कहा कि पहली बार केंद्रीय बजट में मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया गया है और एमएसएमइ क्षेत्र को प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग को आयकर छूट की सीमा सात लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख करने की अपेक्षा थी, लेकिन इसे 12 लाख रुपये कर दिया गया है. इसका मतलब है कि जिस व्यक्ति की आय 12 लाख रुपये प्रति वर्ष है, उसे अब सरकार को आयकर नहीं देना होगा. जिसमें अप्रत्याशित वृद्धि की गयी है. इससे विशेष रूप से मध्यम वर्ग को लाभ होगा. 12 लाख से 20 लाख रुपये तक की आय वाले लोगों को भी निचले कर स्लैब में रखा गया है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज कटौती 50,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गयी है. इसका मतलब यह है कि अब वरिष्ठ नागरिकों को 100 रुपये प्रति माह के बैंक ब्याज पर ब्याज नहीं देना होगा. टीडीएस छूट 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी गयी है. राउरकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने प्रतिक्रिया में कहा है कि मध्यम वर्ग के उत्थान के लिए यह बजट काफी अच्छा है, जिसमें कृषि, औद्योगिक और एसएमइ क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं.
विकसित भारत का ब्लू प्रिंट है बजट
यूनिटेक समूह के चेयरमैन नरेश आर्या ने कहा कि यह विकसित भारत का बजट है. इसे देश के समग्र विकास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. सरकार का फोकस आर्थिक विकास पर रहेगा और रिटर्न दाखिल करने में अनुपालन को कम किया जायेगा, जिससे व्यापारियों और उद्यमियों को राहत मिलेगी. कौशल विकास और रोजगार सृजन को प्राथमिकता दी गयी है. पर्यटन और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा सकारात्मक कदम है. इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये का फंड महत्वपूर्ण पहल है. यह देश को एआइ के क्षेत्र में आगे ले जाने में मदद करेगा. 50,000 अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना स्वरोजगार और स्टार्टअप को बढ़ावा देगी.देश के आर्थिक विकास को नयी ऊंचाइयों पर ले जायेगा
कैट के चेयरमैन बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं और 25 लाख की आय वाले व्यक्ति को टैक्स में एक लाख रुपये का लाभ बड़ी राहत है. ईज ऑफ डुइंग बिजनेस के तहत व्यापार की प्रक्रिया अधिक सुगम होगी. बजट देश के समग्र विकास को गति देने वाला, व्यापारियों, उद्यमियों, मध्यम वर्ग और युवाओं के लिए प्रोत्साहन वाला है. बजट आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम है और देश के आर्थिक विकास को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने वाला साबित होगा. कराधान (टैक्स) में संतुलन बनाये रखा गया. डिजिटल और एमएसएमइ सेक्टर को बढ़ावा देने को महत्वपूर्ण प्रावधान किये गये. रोजगार सृजन की घोषणाओं और बुनियादी ढांचे पर निवेश से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी.करदाताओं को सशक्त बनानेवाला बजट
पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय ने कहा कि केंद्रीय बजट सराहनीय है. नयी कर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त करने के परिवर्तनकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक आभार. यह दूरदर्शी सुधार न केवल करदाताओं को सशक्त बनाता है, बल्कि भारत की आर्थिक नींव को भी मजबूत करता है. सभी के लिए विकास और समृद्धि को बढ़ावा देगा. विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य नागरिकों के लिए वित्तीय राहत और अधिक अवसर सुनिश्चित करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है