प्रभावशाली लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जायेगा
प्रभावशाली लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जायेगा
भुवनेश्वर, ओडिशा में जल्द ही उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों की तरह ””बुलडोजर कार्रवाई”” देखी जा सकती है, सरकार ने बुधवार को चेतावनी दी कि सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा. सार्वजनिक भूमि पर अनधिकृत संरचनाओं पर कार्रवाई करने की राज्य सरकार की योजना पर बोलते हुए, राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने संवाददाताओं से कहा कि अतिक्रमित भूमि के छोटे टुकड़ों पर गरीब लोगों द्वारा बनायी गयी झोपड़ियों और इसी तरह की संरचनाओं को गिराया जा रहा है, जबकि अमीर और प्रभावशाली तत्वों को अछूता नहीं छोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अब राज्य में अमीर और अन्य प्रभावशाली लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है. मंत्री ने सरकार के पास कई रिकार्ड होने की बात कहते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों में 2 से 4 डिसमिल जमीन पर बने गरीबों के ढांचे को तोड़ा गया है. पुजारी ने कहा कि कई शक्तिशाली और प्रभावशाली लोगों के साथ-साथ अधिकारी भी हैं जिन्होंने कई स्थानों पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया है और इन लोगों ने महंगी ऊंची इमारतों का निर्माण किया है. उन्होंने कहा, ऐसी अवैध संरचनाओं को जल्द ही ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाएगा. विशेष रूप से, राज्य सरकार ने पहले ही जिला कलेक्टरों को राज्य के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है.
भाजपा ओडिशा में अगले 25 वर्षों के लिए जनता शासन का रोडमैप तैयार किया है : लता उसेंडी
ओडिशा भाजपा की सह प्रभारी लता उसेंडी ने बुधवार को कहा कि भगवा पार्टी ने राज्य के लिए अगले 25 वर्षों के लिए शासन का रोडमैप तैयार किया है. भाजपा अगले 25 वर्षों तक ओडिशा में रहेगी. हम वादों को पूरा करने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे. भगवान जगन्नाथ ने हमें राज्य के लोगों की सेवा करने का अवसर दिया है. उन्होंने कहा कि ओडिशा में लोग जिस तरह से विकास चाहते हैं, उसी तरह से विकास होगा और कहा कि 19 जुलाई को पुरी में भाजपा की कार्यकारी समिति की बैठक विकास और शासन रोडमैप तैयार करने के मामले में बहुत महत्वपूर्ण होगी. उसेंडी ने कहा कि संगठनात्मक स्तर पर काम एक सतत प्रक्रिया है और लोगों की सेवा के लिए हर कोई मिलकर काम करता है.नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में स्कूलों में मनेगा शिक्षा सप्ताह
नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर राज्य सरकार सभी स्कूलों में शिक्षा सप्ताह मनायेगी. राज्य के जन शिक्षा एवं जनशिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि 22 से 28 तारीख तक राज्य के सभी स्कूलों में शिक्षा सप्ताह मनाया जायेगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया है. 22 को शिक्षक शिक्षा सामग्री दिवस मनाया जायेगा. इसी तरह 23 जुलाई को एफएलएन 24 जुलाई को खेल दिवस और 25 को सांस्कृतिक दिवस मनाया जायेगा. 28 जुलाई तक स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. श्री गोंड ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के प्रयास किये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है