Rourkela News: सेक्टर-2 के पास रविवार को यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से मिनी मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहा था. इश दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली चला दी, जो वहां रजिस्ट्रेशन कर रहे सलिल कुमार साहू (46) को जा लगी. उन्हें इलाज के लिए इस्पात जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, घटना की सूचना पर सेक्टर-3 पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जांच शुरू की.
पुरानी रंजिश में गोली मारे जाने का संदेह
किन परिस्थितियों में यह घटना हुई और इसके पीछे क्या कारण है, इसे लेकर कोई सटीक सूचना समाचार लिखे जाने तक नहीं मिल पायी है. हालांकि घटना के पीछे पुरानी रंजिश का संदेह जताया जा रहा है. गोली सलिल के पीठ पर लगी थी. उनकी हालत अभी ठीक है. सेक्टर-14 निवासी रेलकर्मी सलिल ने बताया कि मिनी मैराथन के दौरान वे रजिस्ट्रेशन कर रहे थे. अचानक उन्हें पीठ पर कुछ महसूस हुआ, लगा कि कोई पेन चुभ गया है. लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि यह कुछ और है.
दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित था कार्यक्रम
पुलिस के अनुसार सुबह यह घटना हुई है. पता लगाया जा रहा है कि इसके पीछे मंशा क्या थी. यूथ हॉस्टल एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कोई शख्स हथियार लेकर आ गया. इसे लेकर लोगों में भय देखा जा रहा है. सेक्टर-3 पुलिस भी इस घटना को चुनौती मानकर जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है