पंकडीही से बणई आ रही सरकारी बस चट्टान से टकरायी, 30 घायल, पांच गंभीर
गुरुंडिया-तामड़ा वन मार्ग पर सोमवार सुबह करीब सात बजे एक बस अनियंत्रित होकर चट्टान से टकरा गयी. इस दुर्घटना में 30 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. जिनमें पांच की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
राउरकेला. बणई अनुमंडल के पंकडीही से बणई आ रही सरकारी बस पहाड़ के चट्टान से टकराकर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में करीब 30 यात्री घायल हो गए जिनमें पांच की हालत गंभीर है. हादसा सोमवार सुबह गुरुंडिया तामड़ा वन मार्ग पर सुबह सात बजे हुआ. हादसे का स्पष्ट कारण पता नहीं चला है लेकिन आशंका जतायी जा रही है कि बस का ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ. हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेजा. इनमें से पांच की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें राउरकेला सरकारी अस्पताल भेजा गया. गंभीर रूप से घायलों में गर्भवती महिलाएं और आशा कर्मी भी शामिल थे. एंबुलेंस के जरिये घायलों को आरजीएच भेजा गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. बस को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य किया गया. खबर लिखे जाने तक सभी इलाज चल रहा था.
विधायकों ने आरजीएच पहुंचकर घायलों की ली सुध
तामड़ा वन मार्ग के पास सोमवार की सुबह हुए हादसे में घायलों की सुध लेने राउरकेला के विधायक शारदा प्रसाद नायक और रघुनाथपल्ली के विधायक दुर्गाचरण तांती राउरकेला सरकारी अस्पताल पहुंचे. आरजीएच में सीता ओराम ने बताया कि वह अपने दोनों नन्हे बच्चों के साथ बस में सवार होकर बेटी का आधार बनवाने के लिए आ रही थी तभी रास्ते में यह हादसा हुआ और तीनों को चोटें आयी. इसी तरह चंचला महाकुड़ का ड्रेसिंग करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पात्रास खालको, बागान मुंडा, भाटा ओराम का भी आरजीएच में इलाज चल रहा है. जबकि बिमला महानंदिया और केटो के सिंह को इलाज के लिए जयप्रकाश अस्पताल भेजा गया है.
एक मरीज को किया गया रेफर, सभी खतरे से बाहर
राउरकेला सरकारी अस्पताल के कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित कुमार महापत्र ने कहा कि बिरकेरा अस्पताल से पांच रोगियों को राउरकेला सरकारी अस्पताल भेजा गया था जिसमें से एक की हालत नाजुक थी और उसे जयप्रकाश अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं बाकी चारों मरीजों की हालत खतरे से बाहर है. सुनने को मिल रहा है कि बस का ब्रेक फेल हुआ है लेकिन कितने को चोट आयी है वह तो स्पॉट पर जाने से ही मालूम पड़ेगा, फिलहाल राउरकेला सरकारी अस्पताल में चार रोगी एडमिट है और उनका इलाज चल रहा है.
घायलों को बेहतर इलाज मिले, इसकी व्यवस्था कर रहा हूं
राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक ने कहा कि यह सरकारी बस सोल से आ रही थी और रास्ते में शायद इसका ब्रेक फेल हो गया और बस अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकरा गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. हादसे में जो भी घायल हुए हैं उन्हें बिरकेरा अस्पताल, गुरुंडिया अस्पताल, राउरकेला सरकारी अस्पताल और जिनकी हालत नाजुक है उन्हें सुरक्षित इलाज के लिए जयप्रकाश अस्पताल भी भेजा गया है. यदि बस पलटी होती तो इसमें मूल्यवान जीवन जाने की भी आशंका थी लेकिन ऐसा कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हर जीवन कीमती है . घायलों को कैसे बेहतर ट्रीटमेंट मिले मैं खुद यहां खड़े होकर देख रहा हूं.
आरजीएच की अव्यवस्था से स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराऊंगा
रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती ने कहा कि गुरुंडिया के पास सुबह बस दुर्घटना की खबर सुनकर मैं मरीज का हाल जानने के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल पहुंचा, जहां पर पांच मरीजों का इलाज चल रहा था और सभी से मुलाकात की. उन्हें कैसे बेहतर से बेहतर इलाज मिल सके. इनके साथ-साथ अन्य मरीज से भी मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. इस हादसे की इंक्वारी होनी चाहिए और जो भी दोषी है उसे दंड मिलना चाहिए. राउरकेला सरकारी अस्पताल की स्थिति पूरी तरह डांवाडोल है यहां पर डॉक्टर के बैठने की जगह नहीं है तो मरीज कहां पर रहेंगे. भुवनेश्वर जाने पर स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर इन सबको कैसे ठीक किया जाये इस पर चर्चा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है