Jharsuguda News: झारसुगुड़ा से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत, श्रद्धालुओं में हर्ष

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा विधायक ने झंडी दिखाकर प्रयागराज के लिए बस सेवा का शुभारंभ किया. इससे सुंदरगढ़ और झारसुगुड़ा के लोगों को लाभ मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 11:29 PM

Jharsuguda News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए झारसुगुड़ा से सीधे बस सेवा का शुभारंभ झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने पूजा-अर्चना कर किया. झारसुगुड़ा व सुंदरगढ़ के श्रद्धालु महाकुंभ में जाकर त्रिवेणी में डुबकी लगा सकें, इसके लिए विधायक श्री त्रिपाठी प्रयासरत थे और उनका यह प्रयास रंग लाया. बुधवार से प्रयागराज के लिए झारसुगुड़ा से सीधी बस सेवा आरंभ हो गयी है.

ट्रेनों में टिकट नहीं मिलने से हो रही थी परेशानी

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने लोग अपने परिवार व मित्रों के साथ बड़ी संख्या में जा रहे हैं. लेकिन ट्रेनों में टिकट नहीं मिलने से लोग में निराशा बढ़ने लगी थी. झारसुगुड़ा विधायक के प्रयास से बस सेवा झारसुगुड़ा से प्रयागराज के लिए शुरु होने से लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है. लोग फिर से एक बार प्रयागराज जाने के लिए तैयार हो रहे हैं. पहले दिन ही बस पूरी फुल हो कर गयी. वहीं बस में प्रयागराज जाने के लिए ऑनलाइन टिकट के लिए www.ramrathbus.com में कोई भी टिकट बुक करा सकता है. बस के शुभारंभ अवसर पर विधायक त्रिपाठी ने कहा कि यह चालीस सीटर बस है, इसमें स्लीपर व सीटिंग दोनों है. यह प्रतिदिन अपराह्न 4:40 बजे झारसुगुड़ा से प्रयागराज के लिए रवाना होगी और प्रयागराज से संध्या 6:00 बजे झारसुगुड़ा के लिए निकलेगी.

बड़ देव जंघालिंगा की वार्षिक पूजा धूमधाम से हुई

झारसुगुड़ा ब्लॉक के वृंदामाल में बड़ देव जंघालिंगा की वार्षिक पूजा धूमधाम से की गयी. षोड़वंश गोंड समाज की ओर से आयोजित इस पूजा-अर्चना में झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने हिस्सा लेकर जंघालिंगा को कांधे पर उठा कर परंपरा के अनुसार नृत्य किया. इस अवसर पर विधायक त्रिपाठी ने गोंड समाज के इष्ट देव जंघा बड़देव के महत्व व अलौकिकता के संबंध में अपने विचार रखे. इस अवसर पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष जगन्नाथ भोई की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्णचंद्र भोई, बनमाली धुर्वा, कोषाध्यक्ष हरि धुर्वा, उपाध्यक्ष दशरथ सिंह, उग्रसेन धुर्वा आदि के साथ समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version