Sambalpur News: कुचिंडा और झारसुगुड़ा के प्राइवेट बस मालिक संघ के बीच विवाद के कारण गुरुवार सुबह 5:30 बजे से पूरे दिन बसें नहीं चलीं. जिस कारण झारसुगुड़ा, संबलपुर, सुंदरगढ़ समेत अन्य जिलों के यात्री यहां फंसे हुए हैं. बसें नहीं चलने से यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, देर शाम प्रशासन और झारसुगुड़ा के बस मालिकों के साथ त्रिपक्षीय बैठक के बाद कुचिंडा बस मालिक संघ ने अनिश्चितकालीन चक्का जाम का फैसला वापस ले लिया. जानकारी के मुताबिक, कुचिंडा पुलिस एएसआइ के बर्ताव को लेकर कुचिंडा प्राइवेट बस मालिक संघ ने गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे से बेमियादी चक्का शुरू कर दिया है. कुचिंडा प्राइवेट बस एसोसिएशन की ओर से बुधवार शाम स्थानीय एसडीएम हेमसागर भोई को ज्ञापन सौंपकर गुरुवार से बेमियादी चक्का जाम करने को लेकर अवगत कराया था. इसमें कुचिंडा प्राइवेट बस मालिक संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार नायक ने कहा है कि झारसुगुड़ा प्राइवेट बस मालिक संघ ने बुधवार दोपहर 12 बजे कुचिंडा प्राइवेट बस मालिक संघ की एक बस को रोक दिया था. जिसके बाद कुचिंडा प्राइवेट बस मालिक संघ ने भी झारसुगुड़ा की एक बस को रोक कर उसके यात्रियों को दूसरी बस में भेजने की व्यवस्था की. इस दौरान कुचिंडा थाना के एएसआइ राजेंद्र सेठ मौके पर पहुंचे और बस यूनियन के हाकरों के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी की. बाद में झारसुगुड़ा की बस को जबरन रवाना किया था. जिसको लेकर नाराज कुचिंडा प्राइवेट बस मालिक संघ ने गुरुवार सुबह से बेमियादी चक्का जाम शुरू करने का फैसला लिया.
विभिन्न रूटों पर चलती हैं 87 बसें
प्राइवेट बस मालिक संघ की देखरेख में कुचिंडा से करीब 87 बसें झारसुगुड़ा, राउरकेला, सुंदरगढ़, संबलपुर, देवगढ़ के लिए चलायी जाती हैं. इन रूट पर चलने वाली कई बसें चक्का जाम से प्रभावित हुई हैं. इस वजह से विभिन्न अंचलों के यात्री कुचिंडा बस स्टैंड में फंसे हुए हैं. समाचार लिखे जाने तक चक्का जाम जारी है.त्रिपक्षीय बैठक में बसों की टाइमिंग पर बनी सहमति
कुचिंडा प्राइवेट बस मालिक संघ की ओर से आहूत चक्का जाम आंदोलन गुरुवार शाम त्रिपक्षीय बैठक के बाद वापस ले लिया गया गया. जिसके बाद बस यातायात शुरू हो गया है. कुचिंडा एसडीएम हेमसागर भोई की अध्यक्षता में आयोजित त्रिपक्षीय बैठक में कुचिंडा प्राइवेट बस मालिक संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार नायक, महासचिव उदयप्रताप सिंह और अन्य सदस्य, झारसुगुड़ा प्राइवेट बस मालिक संघ के पदाधिकारी, संबलपुर आरटीओ रामचंद्र टुडू, कुचिंडा एसडीपीओ अमिताभ पंडा, कुचिंडा थाना अधिकारी बीडी खंडुआल और अधिकारी उपस्थित थे. आधे घंटे तक चली बैठक में दोनों पक्ष बस की टाइमिंग को लेकर राजी हुए. दोनों यूनियन के बीच बस की टाइमिंग को लेकर खींचतान चल रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है