17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sambalpur News: संबलपुर में शादी कर देवगढ़ लौट रहे व्यवसायी की कार ट्रक से टकरायी, चार घायल

Sambalpur News: संबलपुर में शादी करने के बाद देवगढ़ लौट रहे व्यवसायी की कार की कुचिंडा में ट्रक से टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में चार लोग घायल हुए हैं.

Sambalpur News: कुचिंडा अनुमंडल के जमनकिरा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर वर-वधु को लेकर संबलपुर से देवगढ़ लौट रही कार के ट्रक से टकरा जाने के से चार लोग घायल हो गये है. यह दुर्घटना कुलुंडी गांव के निकट शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे के करीब हुई हुई. इस दुर्घटना में वर का पैर, जबकि दुल्हन का हाथ टूटने की सूचना है. कार के चालक और एक अन्य युवती को भी चोटें आयी हैं. चारों को संबलपुर स्थित विकास अस्पताल में भर्ती कराया गया. जमनकिरा थाना अधिकारी पद्मालया साहू ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजा.

रायपुर की युवती से संबलपुर में सुमित ने गुरुवार रात की शादी

देवगढ़ के प्रतिष्ठित कारोबारी सुमित मोदी की शादी छत्तीसगढ़ के रायपुर की एक युवती से हुई है. गुरुवार रात संबलपुर में विवाह संपन्न होने के बाद शुक्रवार सुबह सुमित मोदी नववधु के साथ देवगढ़ लौट रहे थे. कार में एक अन्य युवती भी सवार थी. थाना अधिकारी पद्मालया साहू ने बताया कि पुलिस इस संबंध में एक मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. किन परिस्थितियों में यह दुर्घटना हुई, उसकी जांच की जा रही है.

लाठीकटा : बोलेरो की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत

चांदीपोष थाना के पास एनएच-143 पार कर घर लौट रही एक बुजुर्ग महिला को शुक्रवार की शाम 7:00 बजे एक बोलेरो ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, चांदीपोष बाजार निवासी आशायी मुंडा (55) सिर पर लकड़ी रखकर घर लौट रही थी. तभी राउरकेला से बारकोट की ओर जा रही बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. चांदीपोष की पुलिस इंस्पेक्टर सविता पात्र ने घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन को जब्त किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए राउरकेला भेजा. इस बाबत एक मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें