आइजीएच में विश्व रक्तदाता दिवस पर लगा शिविर, 40 लोगों ने किया रक्तदान

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के इस्पात जनरल अस्पताल में 14 जून को ‘विश्व रक्तदाता दिवस’ के अवसर पर शुक्रवार को एक समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 11:41 PM

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के इस्पात जनरल अस्पताल में 14 जून को ‘विश्व रक्तदाता दिवस’ के अवसर पर शुक्रवार को एक समारोह का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (एमएंडएचएस) डॉ बीके होता ने शिविर का उद्घाटन किया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनपी साहू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जयंत आचार्य तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीके महापात्र सम्मानित अतिथि थे. अन्य विशिष्ट अतिथियों में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा विभागाध्यक्ष (पैथोलॉजी) डॉ अरुणा मुक्ति मिंज, अध्यक्ष (आस्था-द फेथ) विष्णु मोहन मिश्र, प्रबंध न्यासी (जीवन ज्योति) मोतीलाल महंत शामिल थे. समारोह में कई वरिष्ठ चिकित्सक, प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी, आइजीएच के कर्मचारी तथा सामाजिक संगठनों के स्वेच्छाकर्मी उपस्थित थे. विशेष रूप से, शिविर का आयोजन रक्त आधान केंद्र, आइजीएच द्वारा ‘आस्था-द फेथ’ तथा जीवन ज्योति सामाजिक सेवा संगठनों के सहयोग से किया गया था.

युवाओं को रक्तदान के लिए करें प्रोत्साहित

कार्यक्रम की शुरुआत गण्यमान्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करने तथा रक्त ग्रुप के वर्गीकरण की आधुनिक प्रणाली विकसित करने वाले डॉ कार्ल लैंडस्टीनर को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. इस अवसर पर बोलते हुए डॉ होता ने मानवता के प्रति बहुमूल्य सेवा प्रदान करने के लिए रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया तथा सभी से युवा रक्तदाताओं को बारंबार रक्तदान करने वाला रक्तदाता बनने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया. मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने भी इस नेक कार्य में योगदान देने के लिए रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया.

प्रतियोगिताओं के विजेता व रक्तदाता सम्मानित

डॉ अरुणा मिंज ने इस वर्ष के विषय वस्तु ‘रक्तदान उत्सव के 20 वर्ष : धन्यवाद रक्तदाताओं!’ पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान डॉ होता ने पूर्व आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों तथा बारंबार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया. प्रारंभ में विष्णु मोहन मिश्र ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया. डॉ पंकज कुमार दास, परामर्शदाता (रक्त आधान केंद्र आइजीएच) ने अपने संक्षिप्त भाषण में पिछले वर्ष रक्तदान से संबंधित आंकड़ों तथा रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए रक्त आधान केंद्र की पहलों पर विस्तार से चर्चा की तथा समारोह का संचालन किया. महा सचिव आस्था) आलोक जेना ने धन्यवाद ज्ञापित किया. शिविर में स्वैच्छिक रक्तदाताओं से कुल 40 यूनिट रक्त एकत्रित किये गये. प्रत्येक रक्तदाता को सम्मान प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न भी प्रदान किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version