झारसुगुड़ा : फाइलेरिया की रोकथाम को अभियान आज से, 5.97 लाख लोगों को खिलायी जायेगी दवा
झारसुगुड़ा में शनिवार से फाइलेरिया दवा सेवन अभियान शुरू हो रहा है. इसके तहत जिले में पांच लाख 97 हजार लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
झारसुगुड़ा. झारसुगुड़ा में 10 से 19 अगस्त तक सामूहिक फाइलेरिया दवा सेवन अभियान शुरू हो रहा है. अभियान के तहत घर-घर जाकर आशा व आंगनबाड़ी कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी व स्वयंसेवियों द्वारा फाइलेरिया की दवा खिलायी जायेगी. गर्भवती महिला, दो साल से कम आयु के शिशु, सिकल सेल रोगी व गंभीर रोग से ग्रसित रोगियों के अलावा सभी लोगों को दवा दी जायेगी. जिला मुख्य अस्पताल के सम्मेलन कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला जन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयकृष्ण नायक, अतिरिक्त जिला जन स्वास्थ्य (वेक्टर विहित रोग) चिकित्साधिकारी डॉ राधारमण विरितिया, जिला कार्यक्रम के परिचालक बुलुनाथ साहू, जिला वेक्टर विहित रोग नियंत्रण के सलाहकार विराटराज प्रधान ने अगले कुछ दिनों में पांच लाख 97 हजार लोगों को फाइलेरिया की दवा का सेवन कराये जाने की जानकारी दी.
ब्रजराजनगर, बेलपहाड़ व झारसुगुड़ा शहरांचल रेड जोन में
अधिकारियों ने बताया कि जिले की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम के लिए जिले को नौ अंचल में विभाजित किया गया है. जिले में सबसे ज्यादा निराशाजनक स्थिति ब्रजराजनगर, बेलपहाड़ व झारसुगुड़ा शहर अंचल की है. जिला के उक्त तीनों शहरांचल रेड जोन में हैं. जिला के सभी लोगों से फाइलेरिया की दवा का सेवन करने का अनुरोध किया गया है. जो लोग 10 अगस्त को दवा का सेवन नहीं कर पायेंगे, उन्हें दूसरे दिन दवा दी जायेगी. जिले में दवा सेवन कराने के लिए कुल 2210 लोगों को नियुक्त किया गया है. इनके अलावा विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों, गैर-सरकारी संस्थाओं की ओर से भी कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है. जिला में कुल 47 रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है. इसके अलावा 189 परिदर्शक व सुपरवाइजर को नियुक्त किया गया है.
राउरकेला में भी 10 से 19 अगस्त तक चलेगा अभियान
जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर में शनिवार से फाइलेरिया निवारण के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है. 10 से 19 अगस्त तक चलनेवाले इस अभियान में दो साल से अधिक आयु के सभी लोगों को दवा खिलायी जायेगी. आंगनबाड़ी और आशाकर्मियों सहित स्वयंसेवकों को दवा वितरण की जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं स्कूल-कॉलेजों में भी दवा का वितरण किया जायेगा. एडीएम आशुतोष कुलकर्णी ने सभी से अपील की है कि वे इस अभियान में शामिल होकर दवा का सेवन करें ताकि फाइलेरिया के संभावित खतरे को टाला जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है