Rourkela news: कैंपर ने स्कूटी को मारी टक्कर, भाई की मौत, बहन गंभीर

Rourkela news: एनएच-143 पर जलदा में सोमवार सुबह कैंपर की टक्कर से स्कूटी सवार भाई की मौत हो गयी, जबकि बहन गंभीर है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 11:13 PM

Rourkela news: जलदा पुलिस चौकी अंतर्गत एनएच-143 पर फेटकॉल पेट्रोल पंप के पास सोमवार की सुबह कैंपर की टक्कर से स्कूटी पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बाबत एक मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, टांगरपाली थाना अंतर्गत नुआटोली निवासी जीता ओराम (25) सुबह 11 बजे अपनी चचेरी बहन के साथ स्कूटी पर राउरकेला की ओर जा रहा था. तभी फेटकॉल पेट्रोल पंप के सामने पीछे से तेज गति से आ रही कैंपर ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैंपर स्कूटी पर चढ़ने के बाद डिवाइडर पर लगी लोहा की पाइप को तोड़कर दूसरी ओर चला गया था. वहीं इसके पहियों के नीचे दबकर भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गये. इसकी सूचना पर जलदा पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम भुइंया ने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दो जेसीबी, एक क्रेन व अग्निशमन विभाग की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस की गश्ती गाड़ी से घायल बहन को इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल भेजा गया. लेकिन उसके भाई जीता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. इस दुर्घटना के बाद वहां पर करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाना में रखा है. फरार कैंपर चालक की तलाश जारी है.

आरएसपी में ट्रेन की चपेट में आने से स्थायी कर्मचारी की मौत

राउरकेला स्टील प्लांट के हेवी मेंटेनेंस इलेक्ट्रिकल विभाग के एक कर्मचारी की सोमवार की सुबह ट्रेन से कटकर माैत हो गयी है. मृतक की पहचान वासुदेव प्रधान (53) के तौर पर हुई है. ट्रेन की चपेट में आने से उसका सिर धड़ से अलग हो गया था. इसकी सूचना पर टांगरपाली पुलिस ने लाश को जब्त कर मोर्ग हाउस में रखा है. ढेंकानाल से उनके परिवार के आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version