संबलपुर लोस से बीजद प्रत्याशी प्रणव प्रकाश दास ने फूंका चुनावी बिगुल, भाजपा को बताया विकास विरोधी
मकर मिलन मैदान में आयोजित सभा में विरोधियों पर निशाना साधते हुए प्रणब ने कहा कि राज्य में चल रहे रूपांतरण विरोधियों को हजम नहीं हो रहा है. इसलिए वे विकास कार्यों का विरोध कर रहे हैं.
बामड़ा. बामड़ा मकर मिलन मैदान में बुधवार शाम पांच बजे बीजद के संबलपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रणव प्रकाश दास ने चुनावी बिगुल फूंका. उन्होंने आम जनता से कहा कि आप लोग मालिक है, आप कैसा शासन चाहते हैं, इसका विचार करने का समय आ गया है. छेंडीपदा और देवगढ़ में मैराथन चुनाव प्रचार के बाद प्रणव कुचिंडा विधानसभा क्षेत्र के बामड़ा पहुंचे थे. रंगापाड़ा से बाइक रैली में बीजू पटनायक चौक पहुंच कर उन्होंने बीजू बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सभा स्थल पर पहुंचने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रणव का स्वागत किया था. प्रणव ने बीते पांच सालों में कुचिंडा अनुमंडल में बीजद सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों का लेखा-जोखा पेश किया. सभा में विरोधियों पर निशाना साधते हुए प्रणब ने कहा कि राज्य में चल रहे रूपांतरण विरोधियों को हजम नहीं हो रहा है. इसलिए वे विकास कार्यों का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने जनता जनार्दन से ऐसे विकास विरोधियों को सबक सिखाने का आह्वान किया. इनके साथ विधानसभा प्रत्याशी राजेंद्र छत्रिया ने भी विचार रखे. इस अवसर पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा गया कि ओडिशा से पिछले चुनाव में भाजपा के पांच सांसद चुनाव जीत कर दिल्ली गये थे, लेकिन इनकी ओर से यहां विकास का कोई काम नहीं किया गया है. क्योंकि इन सांसदों के पास अंचलवासियों की समस्या सुनने का समय ही नहीं था.
कुचिंडा में बीजद प्रत्याशी बदलने की मांग पर असंतुष्ट गुट ने बैठक की
कुचिंडा विधानसभा क्षेत्र के कुटुराचुआ गांव के निकट शिव मंदिर परिसर में बीजद के असंतुष्ट गुट एवं विधायक किशोरचंद्र नायक के समर्थकों की एक बैठक आयोजित हुई. इसमें कांग्रेस से आये बीजद प्रत्याशी राजेंद्र छत्रिया को टिकट दिये जाने का तीखा विरोध किया गया. इसके साथ ही इस असंतुष्ट गुट ने राजेंद्र छत्रिया को हटाकर दूसरे नेता को प्रत्याशी बनाने की मांग रखी. जिला परिषद सदस्य अजीत महापात्र की अध्यक्षता में आयोजित असंतुष्टों की बैठक में लोकसभा चुनाव में बॉबी दास को समर्थन करने का निर्णय लिया गया, लेकिन विधानसभा उम्मीदवार राजेंद्र छत्रिया का तीव्र विरोध किया गया. इन लोगों ने वर्तमान विधायक किशोरचंद्र नायक को पुन: प्रत्याशी घोषित करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है