झारसुगुड़ा.
झारसुगुड़ा विधानसभा सीट के लिए 20 मई को मतदान होना है. इस चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए तीनों प्रमुख पार्टियों बीजद, भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए सभी दल के उम्मीदवार संजीदगी से प्रचार में लगे हैं. शहर से लेकर गांव-गांव तक हर उम्मीदवार नये-नये तरीका का उपयोग अपने प्रचार में करने में लगे हैं. प्रचार के दौरान मां की गोद से बच्चे को लेकर उसे दुलारने व कहीं नृत्य-गीत में वोटरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नाचते-गाते नजर आ रहे हैं. वहीं रोड शो के दौरान बड़े-बुर्जुग मतदाताओं के पैर छूकर आशीर्वाद लेने व रोड शो के दौरान खुद उम्मीदवार का स्कूटी व बाइक चलाना आम बात हो गयी है. मतदाताओं को रिझाने व अपने पक्ष में मतदान करने के लिए हर उम्मीदवार भीषण गर्मी में भी पसीना बहाने से पीछे नहीं हट रहे.घर-घर जाकर लोगों से मिल रहीं दीपाली दास
बीजद उम्मीदवार दीपाली दास ने झारसुगुड़ा विधानसभा के कोलाबीरा ब्लॉक अंचल के दूरदराज गांवों में पहुंच कर लोगों से मिल कर उनसे अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अनुरोध कर रही हैं. वे ब्लॉक के कुलिहामाल, केलडामाल, सामासिंघा आदि पंचायतों में घर-घर जाकर तथा रोड शो कर लोगों से सीधे मिल रही हैं. लोग भी दीपाली दास से अपनी समस्याएं बताने में पीछे नहीं हैं. सभी की समस्या सुनने के बाद दीपाली समाधान के लिए अश्वासन भी दे रही हैं. लोग पीने के पानी, रोड आदि समस्या पर विशेष रूप से उनको कह रहे हैं. इसपर दीपाली ने कहा कि चुनाव के बाद वे स्वयं खड़ी होकर इसका समाधान करवायेंगी. अपने प्रचार व रोड शो के दौरान दीपाली दास ने एक महिला को अपने साथ स्कूटी में बैठा कर पूरे गांव का चक्कर भी लगाया. आगामी 20 मई को शंख चिह्न पर मतदान करने का अनुरोध किया.टंकधर त्रिपाठी समाज के लोगों से ले रहे आशीर्वाद
भाजपा के उम्मीदवार टंकधर त्रिपाठी हर वर्ग व समाज के लोगों से अलग-अलग मिल कर उनका आशीर्वाद लें रहे हैं. वहीं सेवानिवृत्त शिक्षकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनने के साथ ही उन्हें आश्वासन दिया कि वे चुनाव के बाद उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. श्री त्रिपाठी विभिन्न धार्मिक संस्थाओं में जाकर अपनी विजय के लिए आशीर्वाद लें रहे हैं. बड़ी सभा समिति ना कर के गांव-गांव में जा कर लोगों से मिल कर उनकी समस्याएं समझ रहे हैं.गावों में पहुंच कर लोगों से मिल रहीं अमिता बिस्वाल
कांग्रेस प्रत्याशी तथा पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद बिस्वाल की बेटी अमिता बिस्वाल भी गांव-गांव पहुंच कर लोगों से मिल रही हैं. वे लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध कर रही हैं. श्रीमती बिस्वाल लैयकरा, किरमिरा व झारसुगुड़ा ब्लॉक के विभिन्न गांवों में जा कर अपना प्रचार कर रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है