20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंडामुंडा में निकाला कैंडल मार्च, दोषी को फांसी देने की मांग की

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की हत्या के खिलाफ राज्य में प्रदर्शन जारी है. रविवार देर शाम और सोमवार को कैंडल मार्च निकाल कर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया.

बंडामुंडा. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की जूनियर महिला डॉक्टर की हत्या के खिलाफ सोमवार की शाम रेलनगरी बंडामुंडा में स्थानीय महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला. यह मार्च बंडामुंडा डी सेक्टर स्थित कास्ट कॉलेज से सेक्टर सी स्थित मधु मंडप तक निकाला गया. मार्च में शामिल महिलाओं ने हत्या के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. मार्च में शामिल तृप्तिमई स्वाई, प्रमिला सोना और सुप्रिया तांती ने बताया कि कोलकाता की घटना दिल दहला देने वाली है. इसके आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. साथ ही इस पर कठोर कानून बनना चाहिए जिससे आगामी समय में कोई ऐसी घिनौनी हरकर करने की कोशिश न कर सके. कैंडल मार्च में बीरीना, पूर्णिमा सेन, दुर्गा श्रीवास्तव, दुर्गा तराई, लक्ष्मी महांती, अपर्णा कोबराज, लीना साहू, मानसी सरकार,पद्मा राव, भारती सिंह, लीना नायडू, गीतांजलि महांती, चंदन तोरई, श्रीबाश चंद्र घोष आदि मौजूद थीं.

राउरकेला : ओडिशा स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्यों ने किया प्रदर्शन

ओडिशा स्टूडेंट्स यूनियन (ओएसयू) की ओर से रविवार शाम सेक्टर-19 उत्कलमणि गोपबंधु लाइब्रेरी से रिंगरोड के आमबागान चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च में शामिल सदस्यों ने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने तथा इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की. मार्च का नेतृत्व संघ के संयोजक क्षितिशचंद्र बारिक ने किया. इसमें वैभव नायक, देवाशीष साहू, विश्वजीत नाग, जीतेश पृष्टि, सीता विशोई, समय प्रधान, मीनाक्षी शतपथी, लक्ष्मी गोसांई, शुभस्मिता महंती, विजयिनी महानंद, दीपिका साहा, पूजा नायक, शिवानी सामल, अनिषा प्रधान, प्रेम केरकेट्टा समेत अन्य छात्र-छात्राएं शामिल थे.

बामड़ा : टीम सेलिब्रेट लाइफ ने दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की

बामड़ा की टीम सेलिब्रेट लाइफ के तत्वावधान में रविवार देर शाम कोलकाता में ट्रेनी डाॅक्टरी छात्रा के साथ दुष्कर्म और जघन्य हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया. प्रदर्शनकारियों ने मामले में दोषी को फांसी की सजा देने और मृतका को न्याय दिलाने की मांग की. कैंडल मार्च बामड़ा बीजू पटनायक चौक से राधाकृष्ण मंदिर, बस स्टैंड चौक, ब्लॉक चौक होते हुए बामड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक गया. इसमें टीम सेलिब्रेट लाइफ के सदस्य, सामाजिक संगठनों के सदस्य व पदाधिकारी, युवक-युवतियां और महिलाओं ने रिमझिम बारिश के बावजूद हिस्सा लिया. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने, हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए नारे लगाये गये. टीम सेलिब्रेट लाइफ के संयोजक संदीप खंडेलवाल की अगुवाई में आयोजित कैंडल मार्च में मेडिकल ऑफिसर डाॅ प्रभुपाद मिश्र, रितेश अग्रवाल, अमरनाथ चौधरी, मोहन बिंदल, प्रवेश प्रधान, उल्लासकर बोस, किरण नायक, शीतल जैन, खिरोद सा आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें