Rourkela News: कार शोरूम के सुरक्षाकर्मी को बंधक बनाकर कैश बॉक्स की लूट

Rourkela News: ब्राह्मणीतरंग थाना अंतर्गत वेदव्यास में कोशला हुंडई के शोरूम में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने कैश बॉक्स लूट लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 12:29 AM
an image

Rourkela News: ब्राह्मणीतरंग थाना अंतर्गत वेदव्यास में कोशला हुंडई के शोरूम में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने सुरक्षाकर्मी को हथियार दिखाकर बंधक बनाया. जिसके बाद शोरूम के कैश बॉक्स को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहने पर कैश बॉक्स को गार्ड की ही बाइक पर लादकर भाग निकले. किसी तरह सुरक्षा गार्ड अपने हाथ खोलकर बाहर निकला और इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने वारदात की जांच शुरू कर दी है. शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हुई है. बदमाशों ने कैश नहीं मिलने पर गुस्से में आकर शोरूम के अकाउंट सेक्शन में जमकर तोड़फोड़ भी मचायी.

पहले पीटा, फिर हाथ-पैर बांध दिये

ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी ने बताया है कि नाकबपोश बदमाश आपस में बंगाली में बातचीत कर रहे थे और उसके साथ हिंदी में बात कर रहे थे. तीनों ने उसकी पिटाई की और पूछा कि कैश कहां है. जब गार्ड ने बताया तो बदमाशों ने कैश बॉक्स को खोलने का प्रयास किया. नहीं खुलने पर इसे तोड़ने की कोशिश की लेकिन जब इसमें भी नाकाम रहे तो सुरक्षा गार्ड के हाथ-पैर बांध दिए और उसकी बाइक पर ही कैश बॉक्स लादकर वहां से भाग निकले. गार्ड ने बताया कि किसी तरह उसने खुद के हाथ खोले और इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचायी. इसके बाद मामले को लेकर स्थानीय पुलिस पहुंची.

सीसीटीवी में कैद हुई बदमाशों की हरकत

सीसीटीवी की जांच करने पर पता चला कि तीन से चार नकाबपोश बदमाश करीब डेढ़ पहुंचे. जिसके बाद लूट की कोशिश की. शोरूम के अकाउंट सेक्शन में तोड़फोड़ मचाते भी वीडियो कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज का पुलिस बारीकी से मुआयना कर रही है.

वारदात से सदमे में हूं

कोशला हुंडई की मालिक पद्मिनी पाणिग्राही ने कहा कि जिस तरह की यह वारदात है उससे मैं सदमे में हूं. अगर इस तरह से अपराधी आकर लूटेंगे, तो कल को हमारे घरों में भी घुस सकते हैं. इनपर लगाम लगाना बेहद जरूरी है. कितना कैश गया है, इसका अभी पता नहीं है. चूंकि ज्यादातर ट्रांजक्शन बैंक से होता है, तो कैश बहुत ज्यादा नहीं रहता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version