आरएसपी के चौथे कास्टर और लैडल फर्नेस का काम 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य, बढ़ेगी उत्पादन क्षमता
आरएसपी में चौथे स्लैब कास्टर और लैडल फर्नेस का काम मई 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. इससे प्लांट के उत्पादन में वृद्धि होगी और कार्यदक्षता में सुधार आयेगा.
राउरकेला. राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) स्टील मेल्टिंग शॉप-2 विभाग में चौथे स्लैब कास्टर और लैडल फर्नेस के साथ-साथ संबंधित बुनियादी ढांचे की स्थापना सहित नयी सुविधाओं के चालू होने के साथ अपनी स्टील उत्पादन की क्षमता बढ़ाने में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है. चालू परियोजना कार्य को मेसर्स एसएमएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, नयी दिल्ली और मेसर्स एसएमएस ग्रुप जीएमबीएच, जर्मनी के एक संघ द्वारा निष्पादित किया जा रहा है और यह तेजी से प्रगति पर है. यह प्रगति इस्पात उत्पादन में उत्पादकता और दक्षता को बढ़ावा देने के लिए स्टील प्लांट की रणनीतिक पहल का हिस्सा हैं. सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीइटी), रांची इस परियोजना का सलाहकार है, जिसे मई, 2025 तक पूरा किया जाना है.
50 प्रतिशत से अधिक भौतिक कार्य पूरा हुआ
परियोजना का क्रियान्वयन परियोजना विभाग द्वारा आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक और कार्यपालक निदेशक (एचआर) तथा अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियोजना) तरुण मिश्र के नेतृत्व में किया जा रहा है. मुख्य महा प्रबंधक (एसएमएस-2) टीपी शिवशंकर परियोजना के ओनर हैं, जबकि महा प्रबंधक (परियेाजना) पी प्रशांत कुमार परियोजना प्रबंधक हैं. जून 2024 तक, चौथी स्लैब कास्टर और लैडल फर्नेस परियोजना के लिए 50% से अधिक भौतिक कार्य पूरा हो चुका है. परियोजना की प्रमुख परिचालन उपलब्धियों में पीसी रूम का स्थानांतरण, गैबल एंड यूटिलिटी पाइपलाइनों का पुनः मार्ग निर्धारण, केएलबे में एक नयी 5टी कैंटिलीवर क्रेन की स्थापना, आपातकालीन ओवरहेड वॉटर टैंक का निर्माण, नया बूस्टर पंप हाउस, बल्क ऑयल स्टोरेज रूम, कार्यालय और स्टोर भवन, एसीवीएस भवन, केएलबे में एक नयी 100/10 टी इओटी क्रेन और टंडिश रखरखाव सुविधाओं का स्थानांतरण शामिल है.
निर्माणकार्य में आरएसपी की शून्य दुर्घटना नीति का किया जा रहा पालन
नये कास्टर और लैडल फर्नेस फाउंडेशन, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, इलेक्ट्रिकल बिल्डिंग और एमएसआरएस बिल्डिंग के लिए सिविल कार्य पूरे जोरों पर हैं, जबकि मुख्य बिल्डिंग शेड, एमएसआरएस बिल्डिंग, रूफ लेग और पाइप पुलों के लिए संरचनात्मक निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है. ट्रांसफॉर्मर निर्माण, माइक्रो-टनलिंग के माध्यम से केबल बिछाने, अर्थ पिट और अर्थिंग कार्य, केबल ट्रे निर्माण और केबल बिछाने सहित विद्युत कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. इसके अलावा, विस्तारित भवन शेड के स्तंभों के साथ उपयोगिता और मीडिया पाइपलाइनों को बिछाने का काम चल रहा है, जिसमें आरएसपी की शून्य दुर्घटना नीति और सभी सुरक्षा मानदंडों का सख्ती से पालन किया जा रहा है, जिससे परियोजना की ब्राउन फील्ड प्रकृति में निहित जटिलताओं और चुनौतियों पर काबू पाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है