Rourkela News: राउरकेला में नये साल का जश्न देर रात तक चला. तेज संगीत पर युवा थिरकते रहे और कब समय बीत गया पता ही नहीं चला. शहर के लगभग सभी क्लबों, होटलों में यही आलम था. अलग-अलग तरह के आयोजन में संगीत के साथ स्नैक्स, डिनर और पेय की व्यवस्था थी. जिसके लिए काफी पहले से ही युवाओं ने बुकिंग करा रखी थी. मंगलवार शाम से ही इन जगहों पर लोग पहुंचने लगे. जमकर डांस और खान-पान हुआ. देर रात जैसे ही घड़ी की सुई 12 बजे पर टिकी, अचानक संगीत को बंद किया गया और नये साल की घोषणा की गयी. जिसके बाद एक बार फिर डांस और पार्टी का दौर चला. देर रात तक सेलिब्रेशन के बाद लोग घरों को लौटे. इस दौरान पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गयी थी. जगह-जगह पुलिस की तैनाती थी, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटे.
सड़कों पर ‘हैप्पी न्यू इयर’ लिखकर दी नववर्ष की बधाई
राउरकेला शहर के इस्पांताचल से लेकर निगम अंचल में वर्ष 2024 की विदाई तथा नववर्ष 2025 के स्वागत को लेकर आम से लेकर खास लोगों में काफी उत्साह देखा गया. 31 दिसंबर को शाम होते ही जश्न का दौर शुरू हो गया था. रात्रि 12 बजते ही जीरो नाइट सेलिब्रेशन शुरू हो गया. इस दौरान शहर के क्लब व होटलों में नृत्य- संगीत व विशेष खानपान की व्यवस्था की गयी थी. नववर्ष शुरू होते ही आतिशबाजी के साथ होटल, रेस्टोरेंट व क्लब में डांस, म्यूजिक व पार्टी का दौर शुरू हो गया. इस दौरान नये साल के स्वागत में केक काटा गया. शहर के गली-कूचों में भी युवा नववर्ष का जश्न मनाते नजर आये. वहीं कुछ परिवारों ने एक स्थान पर एकत्रित होकर नववर्ष का स्वागत किया. नव वर्ष के स्वागत में सड़कों पर सफेद पेंट से हैप्पी न्यू ईयर लिखकर अपनी भावनाओं का इजहार किया गया. जीरो नाइट सेलिब्रेशन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी पुख्ता प्रबंध किये गये थे. पुलिस की टीम लगातार गश्त करती रही. वहीं चौक- चौराहों पर भी पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.बंडामुंडा पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान
जीरो नाइट सेलिब्रेशन को लेकर बंडामुंडा पुलिस की ओर से मंगलवार-बुधवार की रात विशेष अभियान चलाया गया. इसी क्रम में बंडामुंडा पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त के साथ-साथ विभिन्न जगहों पर वाहनों की सघन जांच की गयी. थानाध्यक्ष श्रीकांत खमारी ने बताया कि वाहन जांच के तहत वाहन मालिक के पेपर, ड्राइविंग लाइसेंस, शराब पीकर वाहन चलाना आदि की जांच के साथ-साथ बड़े वाहनों की डिक्की आदि की विशेष तौर पर जांच की गयी. जिससे क्षेत्र में अपराधियों की किसी भी तरह की कोशिशों को नाकाम किया जा सके. ऐसी ही जांच आगे भी निरंतर चली रहेगी. वहीं पुलिस के इस बदलते रुख को देखकर जहां आम लोगों में राहत देखी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है