25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News : पाइप प्लांट के छह कर्मचारी ‘सेल शाबाश’ योजना के तहत पुरस्कृत

मुख्य महाप्रबंधक सुब्रत कुमार ने पुरस्कार प्रदान कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किये

Rourkela News :

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) के पाइप प्लांट के छह कर्मचारियों को पाइप प्लांट कार्यालय में आयोजित एक समारोह में उनके अभिनव प्रयासों के लिए ‘सेल शाबाश’ योजना के तहत पुरस्कृत किया गया. मुख्य महाप्रबंधक (एच.एस.एम-2 और अक्जीलैरी), सुब्रत कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि पुरस्कार प्रदान किये. इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (पाइप प्लांट), एमयू लस्कर, महाप्रबंधक (संचालन), अविनाश चौधरी, महाप्रबंधक (मैकेनिकल), पीदास और विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. पुरस्कार विजेताओं में कनिष्ठ अधिकरी (पाइप प्लांट-ऑपरेशन), नरेश चंद्र प्रधान, ऑपरेटर (शिपिंग), नीलांबर नायक, वरिष्ठ ऑपरेटिव (ऑपरेशन), मजहरुल इस्लाम और स्पाइरल वेल्डेड पाइप प्लांट के ऑपरेटिव (ऑपरेशन), कान्हू टोप्पो थे. ईआरडब्ल्यू. पाइप प्लांट से अन्य पुरस्कार विजेताओं में ऑपरेटर (ऑपरेशन), सुनील कुमार प्रधान और एमओएमटी (ऑपरेशन), श्रीनिवाश मिश्र शामिल थे. जिन कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया, उनमें विभिन्न आयामों के व्यास परिवर्तन को पूरा करना, 15 ट्रेलरों की लोडिंग और 42’ओडी पाइप उत्पादन और हाइड्रो परीक्षण के लिए शिपिंग यार्ड में जगह बनाना और एक शिफ्ट में 200 से अधिक पाइपों को पास करना शामिल था. कार्यक्रम का संचालन अविनाश चौधरी द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें