30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसपी के सिंटरिंग प्लांट-2 में 17 कर्मियों में बांटे गये आरपीएल प्रमाणपत्र

राउरकेला इस्पात संयंत्र के सिंटरिंग प्लांट-2 विभाग में ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के द्वारा आरपीएल प्रमाण पत्र वितरण एवं संपर्क कार्यक्रम

राउरकेला.

राउरकेला इस्पात संयंत्र के सिंटरिंग प्लांट-2 विभाग में ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के द्वारा 10 अगस्त को आरपीएल प्रमाण पत्र वितरण एवं संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया. महाप्रबंधक प्रभारी (एसपी-2), एसके पाढ़ी ने विभाग से जुड़े एक नियमित कर्मचारी और 16 ठेका श्रमिकों को आरपीएल प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर महाप्रबंधक (एचआर-एल एंड डी) एचएन पति, महाप्रबंधक (एचआर-एल एंड डी) एस कोंडा और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. विशेष रूप से, इन आरपीएल प्रशिक्षित व्यक्तियों को कार्य क्षेत्र के कौशल के साथ-साथ व्यवहार कौशल में भी प्रशिक्षित किया गया है. पाठ्यक्रम के दौरान उन्हें उद्यमिता के टिप्स दिये गये. मूल्यांकन के बाद उन सभी को प्रमाणित किया गया. प्रमाणन का उद्देश्य देश के पहले से मौजूद कार्यबल की दक्षताओं को मानकीकृत राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के अनुरूप बनाना है. संपर्क पहल के तहत, एल एंड डी गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया और एल एंड डी कार्यक्रम को अधिक प्रासंगिक और जीवंत बनाने के लिए प्रशिक्षण आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की गया. इस सत्र का संचालन एचआर-एल एंड डी टीम द्वारा किया गया, जिसमें सहायक महाप्रबंधक, संपद मिश्र, वरिष्ठ प्रबंधक, अर्नपूर्णा बेहेरा, प्रबंधक, विनीता तिर्की और कनिष्ठ अधिकारी, आलोक रंजन बेहेरा शामिल थे, जिसका नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एलएंड डी), राजश्री बनर्जी के मार्गदर्शन में एचएन पति और एस कोंडा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें