Rourkela News: डालमिया सीमेंट कंपनी की ओर से मंगलवार रात नगरपालिका की अनुमति के बिना गलत तरीके से कन्वेयर संरचना का निर्माण किये जाने का आरोप लगाते हुए नगरपाल माधुरी लुगून ने गुरुवार को आठ पार्षदों के साथ धरना दिया. नगरपालिका कार्यालय के सामने धरना पर बैठी नगरपाल ने कहा कि सड़क के एक से दूसरे छोर तक अतिक्रमण कर हाइकोर्ट के आदेश का पालन ना करते हुए बिना नगरपालिका की अनुमति के कन्वेयर संरचना बनाया जाना गैरकानूनी है.
नगरपालिका कार्यालय में जड़ा ताला
नगरपाल करीब आठ पार्षदों के साथ सुबह 10 बजे धरना पर बैठीं और सबने नगरपालिका कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ कर अधिकारी की गाड़ी को बाहर नहीं जाने दिया. कुछ घंटे बाद राजगांगपुर तहसीलदार जगबंधु मल्लिक ने नगरपालिका कार्यालय पहुंच धरना पर बैठीं नगरपाल व पार्षदों को समझा कर ताला खुलवाया. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने अधिकारी को अपनी सरकारी गाड़ी बाहर नहीं ले जाने दिया. शाम पांच बजे तक धरना पर बैठने के बाद सभी उठ गये तथा शुक्रवार 10 बजे से आंदोलन जारी रहने की बात कही.
रविवार को होना था कार्य, लेकिन मंगलवार को किया निर्माण
जानकारी के मुताबिक, दो फरवरी की रात को कन्वेयर संरचना का काम होना था. इसके लिए शनिवार को सरकारी समय पांच बजे समाप्त होने के बाद पांच बजकर 13 मिनट पर इस आशय की एक सूचना डालमिया प्रबंधन द्वारा ई-मेल पर कार्यकारी अधिकारी को दी गयी थी. लेकिन तब तक आवश्यक कागजात नगरपालिका में जमा नहीं कराये जाने के कारण उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था. दो तारीख को रविवार था तथा तीन फरवरी को राजगांगपुर ब्लॉक में जनसुनवाई के कारण वह अपने कार्यालय में नहीं थे. चार फरवरी को डालमिया प्रबंधन द्वारा जिलापाल सुंदरगढ़ से अनुमति पत्र प्राप्त करने के बाद कार्यनिर्वाही अधिकारी को उसकी प्रतिलिपि तथा आवश्यक कागजात सौंपा. सारी तैयारी होने के बाद एक बार फिर से चार तारीख की शाम 7:40 बजे ई-मेल द्वारा रात को कार्य करने की सूचना दी गयी, जिसकी प्रतिलिपि थाना प्रभारी को भी भेजी गयी थी, लेकिन कांसबहाल में उसी दिन शाम को डकैती होने के कारण वे व्यस्त थे तथा रात को डालमिया प्रबंधन द्वारा काम किये जाने की जानकारी उन्हें भी नहीं थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है