-बगैर हेलमेट 15 वाहन चालक पकड़ाये, 43 वाहन चालकों को ओवरस्पीड के लिए लगा जुर्माना
प्रतिनिधि, राउरकेलानियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर फर्राटा भरनेवाले वाहन चालकों के खिलाफ राउरकेला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. जिसका असर भी देखने को मिल रहा है. प्रशासन ने पिछले 48 घंटों में 79 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 7 लाख 42 हजार 500 रुपये का चालान काटा है. इसके साथ ही सभी को सख्त हिदायत दी है कि नियमों का पालन नहीं करने पर आगे और सख्त कार्रवाई होगी. जिन 79 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई हुई है उसमें 17 नाबालिग भी शामिल हैं. उनके वाहनों को जब्त कर लिया गया है. अभिभावकों को तलब किया गया है, उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सख्त कार्रवाई हो सकती है.
नाबालिगों को वाहन देना घातक :
नियमानुसार 18 साल से कम आयु वर्ग के बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति नहीं है. इसके बावजूद स्मार्ट सिटी में अभिभावक अपने बच्चों को वाहन दे रहे हैं. जिस कारण अकसर सड़क दुर्घटनाएं हो ररही हैं, इसमें कई बार लोगों को जान भी गंवानी पड़ रही है. इससे पहले भी सख्ती की गयी थी, लेकिन इसके बावजूद सुधार नहीं दिखा. नतीजतन अब प्रशासन ने बेहद सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. इसमें चालान काटने के अलावा, वाहनों की जब्ती और जरूरत पड़ने पर गिरफ्तारी की भी बात कही गयी है.अभिभावकों की अजब-गजब दलील :
पुलिस कार्रवाई के बाद अभिभावक वाहन छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे थे. पूछे जाने पर प्रशासनिक अधिकारियों को उन्होंने अजब-गजब दलीलें दीं. एक ने कहा कि बच्चों को स्कूल, ट्यूशन आदि जाने में परेशानी होती है इसलिए वाहन दिया. यह जानते हुए कि 18 साल से कम होने पर वाहन चलाने की इजाजत नहीं है. वहीं एक ने कहा कि बच्चे जिद करते हैं तो हम उनके सामने बेबस हो जाते हैं. इन दलीलों को सुनकर अधिकारियों ने अभिभावकों को जमकर फटकार लगायी और उनसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने को कहा.पिछले दिनों दो बसों को किया था जब्त :
इस अभियान से पहले 25 और 26 जुलाई को जिला प्रशासन की ओर से यात्री वाहनों की जांच की गयी थी. इसमें नियमों का पालन नहीं करने पर दो बसों को जब्त कर लिया गया था और कुल सात बसों पर 70 हजार रुपये का चालान किया गया था.नियमित चलेगा जांच अभियान
हर हाल में ट्रैफिक व ट्रांसपोर्ट नियमों का पालन सभी को करना है. चाहे प्राइवेट गाड़ी चालक हो या फिर यात्री. अगर नियमों का उल्लंघन होता है तो सख्त कार्रवाई होगी. जांच अभियान भी नियमित जारी रहेगा. विभवसामंत सिंह राय, आरटीओ, राउरकेलाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है