19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: खरना का प्रसाद ग्रहण कर व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू किया

Rourkela News: लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन बुधवार को व्रतियों ने खरना कर प्रसाद सेवन किया. इसी के साथ 36 घंटों का निर्जला व्रत शुरू हो गया है.

Rourkela News: सूर्योपासना के महापर्व छठ की शुरुआत मंगलवार को नहाय-खाय के साथ हो गयी है. बुधवार को व्रतियों ने खरना किया. छठ व्रतियों ने पूरी स्वच्छता, पवित्रता व सात्विकता के साथ खरना का प्रसाद तैयार किया गया. शाम में देवताओं को अर्पित करने के बाद खरना का प्रसाद ग्रहण किया और परिवार व समाज की सुख-समृद्धि की कामना की. इसी के साथ छठव्रतियों का 36 घंटों का निर्जला व्रत शुरू हो गया है. गुरुवार शाम छठ घाटों पर अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को प्रथम अर्घ्य दिया जायेगा. इसके लिए घाटों को तैयार कर लिया गया है. शहर के करीब डेढ़ दर्जन घाटों पर छठ व्रतियों की सुविधा, सुरक्षा को लेकर सभी प्रकार की व्यवस्था की गयी है. इन छठ घाटों पर छठव्रतियों के लिए चेंजिंग रूम भी बनाया गया है.

शहर के डेढ़ दर्जन छठ घाट तैयार

सेक्टर-16 के डोंगा घाट में सफाई-व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ वहां पर बिहार सांस्कृतिक परिषद की ओर से सेवा शिविर भी लगाया गया है. यहां पर परिषद की ओर से गुरुवार की दाेपहर दो बजे से लेकर शुक्रवार की सुबह आठ बजे तक भक्तों की सेवा की जायेगी. इस घाट के अलावा अन्य सभी घाटों पर लोगाें को गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की गयी है. इसके अलावा घाटों पर अग्निशमन विभाग की टीम से लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की जा रही है. इस पूजा को लेकर ब्राह्मणी नदी के बालू घाट, रुपुटोला घाट, पानपोष घाट, पानपोष हाड़पका घाट, पानपोष पाढ़ी घाट, कोयल नदी का पानपोष घाट, लुआकेरा घाट, तुमकेला घाट, डोंगा घाट,हमीरपुर धोबी घाट, सेक्टर-20 बैकुंठ घाट, झीरपानी आदित्य घाट के अलावा रेलवे कॉलोनी गोपबंधु तालाब घाट में भी छठव्रतियों की भीड़ उमड़ने को लेकर वहां पर उनकी सुविधा व सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है.

बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी को उमड़ी भीड़

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बुधवार को राउरकेला के डेली मार्केट समेत अन्य बाजारों में पूजन सामग्री, सूप, दउरा, गन्नाथ समेत फल-फूल की खरीदारी को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. देर शाम तक बाजार में रोनक देखी गयी. छठ पूजा की खरीदारी को लेकर राउरकेला के डेली मार्केट में सबसे अधिक भीड़ रही. वहीं, सेक्टर-19 गजपति मार्केट, आमबागान मार्केट, इस्पात हाट, पानपोष मार्केट, झीरपानी मार्केट समेत अन्य स्थानों पर खरीदारी के लिए लोग पहुंचे. फल-मूल के साथ केला की कांदी, पूजा की अन्य सामग्री खरीदने के बाद अपने-अपने घर के लिए रवाना हुए. छठ पूजा को लेकर घर को सजाने-संवारने के काम में भी छठव्रती परिवारों के सदस्य जुटे रहे. घरों में छठी मइया के गीत भी गूंजते रहे.

छठ पूजा को लेकर विभिन्न सामग्रियों की कीमत:

सूप- 20 से लेकर 120 रुपये तक, दउरा(बड़ा)- 120 रुपये, सूखा नारियल- 40 से 60 रुपये प्रति नग, पूजन सामग्री पैकेट- 20 रुपये प्रति नग, पानी सिंघाड़ा- 50 रुपये प्रति किलो, शकरकंद-50 रुपये प्रति किलो, संतरा-50 रुपये प्रति किलो, अन्नानास-70 रुपये प्रति नग, मूली-60 रुपये किलो, अमरुद-80 रुपये किलो, सेब-120 रुपये किलो, अनार-180 रुपये किलो, केला की कांदी-500 से 600 रुपये, शरीफा-120 रुपये किलो, अदरक, हल्दी व करमंगा का सेट: 200 रुपये किलो, गन्ना- 30 से 40 रुपये प्रति पीस.

सात प्लाटून फोर्स, 240 होमगार्ड और 41 अधिकारियों की हुई तैनाती

पश्चिमांचल डीआइजी ब्रजेश कुमार राय व राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी की अगुवाई में शहर के सभी छठ घाटों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. छठ घाटों पर व्रतियों की सुरक्षा व सुविधा का ध्यान रखने के लिए कुल सात प्लाटून फोर्स, 240 होमगार्ड व 41 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है. राउरकेला पुलिस जिला के अंतर्गत आनेवाले डेढ़ दर्जन से अधिक घाटों के साथ रेल नगरी बंडामुंडा के छठ घाटों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है. सभी छठ घाटों पर पुलिस प्रशासन की ओर से गुरुवार व शुक्रवार को प्रथम व द्वितीय अर्घ्य प्रदान करने के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. वहीं पुलिस की ओर से छठव्रतियाें व भक्तों को छठ घाटों पर गहरे पानी के स्थान पर लगायी गयी बैरिकेडिंग के पार नहीं जाने का निवेदन किया गया है. शांति व आपसी भाईचारा के साथ यह महान पर्व मनाने को लेकर सभी से सहयोग की कामना की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें