9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Odisha News:ओडिशा के मुख्यमंत्री ने सुभद्रा योजना जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखायी

Odisha News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सुभद्रा योजना के जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखायी. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अंतिम लाभार्थी के आवेदन जमा करने तक पंजीकरण जारी रहेगा.

Odisha News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को सुभद्रा योजना जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रथ को पूरे ओडिशा में घुमाया जायेगा और योजना के बारे में लोगों में जागरुकता पैदा की जायेगी. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री प्रभाति परिडा भी मौजूद थीं. माझी ने कहा कि सुभद्रा योजना राज्य में महिलाओं को सशक्त बनायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जागरुकता रथ लोगों को इस योजना के बारे में जागरूक करेंगे और इसके लिए आवेदन कैसे करें, इसकी जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में सुभद्रा योजना के तहत एक करोड़ से अधिक महिलाओं को लाभ मिलेगा. माझी ने कहा कि यह हर महिला के सपने को पूरा करने का अवसर है. यह योजना ओड़िया अस्मिता की पहचान भी है. उपमुख्यमंत्री परिडा ने कहा कि सुभद्रा योजना के लिए पंजीकरण तब तक जारी रहेगा, जब तक कि अंतिम लाभार्थी अपना आवेदन जमा नहीं कर देती. उन्होंने कहा कि सुभद्रा योजना में आवेदन जमा करने की कोई समय सीमा नहीं है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी लाभार्थी छूट न जाये और सभी पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिले.

जागरुकता रथ लोगों का संदेह दूर करेगा : प्रभाति परिडा

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी बड़े कार्यक्रम की शुरुआत से पहले भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है और यह स्वाभाविक है. जागरुकता रथ लोगों के मन में मौजूद संदेहों को दूर करेगा. उन्होंने कहा कि सरकार सभी लाभार्थियों तक पहुंचेगी. मैं आश्वासन देती हूं कि इस योजना से कोई भी वंचित नहीं रहेगा. इस योजना के तहत महिला लाभार्थियों को पांच साल तक हर साल 10,000 रुपये की सहायता मिलेगी. पांच हजार रुपये की पहली किस्त 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दी जायेगी. अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने सुभद्रा योजना के तहत कम से कम एक करोड़ महिला लाभार्थियों को पंजीकृत करने का लक्ष्य रखा है, जैसा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा चुनाव से पहले जारी अपने चुनाव घोषणापत्र में वादा किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें