9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Odisha News: ‘नुआखाई’ पर मुख्यमंत्री ने सीएम किसान योजना की शुरुआत की

Odisha News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी रविवार को संबलपुर दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने नुआखाई पर मां समलेश्वरी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए.

Odisha News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को संबलपुर जिले में ‘मुख्यमंत्री किसान योजना’ की शुरुआत की. खरीफ की फसल की कटाई के त्योहार ‘नुआखाई’ के अवसर पर शुरू की गयी योजना के तहत करीब 46 लाख किसानों को कुल 925 करोड़ रुपये वितरित किये गये. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने इससे पहले पिछली बीजू जनता दल (बीजद) सरकार की कालिया योजना के स्थान पर ‘मुख्यमंत्री किसान योजना’ लागू करने की घोषणा की थी. इस योजना के तहत सरकार नुआखाई और अक्षय तृतीया के दिन दो किस्तों में लगभग 46 लाख छोटे और सीमांत किसानों को सालाना 4,000 रुपये की सहायता प्रदान करेगी.

भूमिहीन परिवारों समेत 46 लाख किसानों को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना से भूमिहीन किसान परिवारों सहित कुल 46 लाख कृषकों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना’ के तहत प्रत्येक किसान को हर साल तीन किस्तों में 6,000 रुपये प्रदान कर रही है. इस प्रकार मुख्यमंत्री किसान योजना लागू होने से राज्य के किसानों को अब उनके बैंक खातों में सालाना 10,000 रुपये मिलेंगे. माझी ने कहा कि नुआखाई से रबी फसल की तैयारियां शुरू हो जाती है और इसी के साथ पहली किस्त जारी कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि किसान इस राशि का इस्तेमाल कृषि उपकरण, बीज, उर्वरक और कीटनाशकों की खरीद के लिए कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री किसान योजना के लाभार्थियों के बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में सहायता के लिए छात्रवृत्ति योजना भी शुरू की है. इसके तहत पात्र किसान के बेटे या बेटी को दो लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी जा रही है.

धान पर प्रति क्विंटल 800 रुपये बोनेस देने की तैयारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 3,100 रुपये एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर धान खरीदने का वादा किया था और अब हम प्रति क्विंटल धान पर 800 रुपये बोनस देने जा रहे हैं. हमने भगवान जगन्नाथ के रत्न भंडार को फिर से खोलने का वादा किया था और उनके आशीर्वाद से हमने यह कर दिया है. इस अवसर पर माझी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी और स्थानीय विधायक जयनारायण मिश्रा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री-किसान पोर्टल और कृषक ओडिशा एकीकृत पोर्टल की शुरुआत की.

मुख्यमंत्री ने मां समलेश्वरी का किया दर्शन, नुआखाई भेंटघाट कार्यक्रम में हुए शामिल

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को संबलपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सीएम किसान योजना का शुभारंभ किया. साथ ही मां समलेश्वरी का दर्शन करने के साथ विभिन्न स्थानों पर नुआखाई भेंटघाट कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत विशेष विमान से रविवार दोपहर 12:30 बजे संबलपुर जमादारपाली एयर स्ट्रिप पर पहुंचे. यहां पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी, संबलपुर विधायक जयनारायण मिश्र, पंचायती राज मंत्री रविनारायण नायक समेत अन्य नेताओं और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने उनकी अगवानी की. दोपहर सवा एक बजे मां समलेश्वरी का दर्शन-पूजन करने के बाद नुआखाई अन्न भोग ग्रहण किया. 3:30 बजे मारवाड़ी युवा मंच की ओर से आयोजित भेंटघाट कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अन्य मंत्रियों के साथ शामिल हुए. 4:30 बजे तपस्विनी हॉल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन माझी ने सीएम किसान योजना का शुभारंभ किया.

महानदी के अयोध्या घाट पर रिवर फ्रंट डवलपमेंट प्रोजेक्ट का लिया जायजा

संबलपुर स्थित महानदी के तटीय अंचल को रिवर फ्रंट डवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत विकसित करने का काम किया जायेगा. रविवार को संबलपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने यहां पहुंचकर इसका जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज व पेयजल मंत्री रविनारायण नायक व संबलपुर विधायक जयनारायण मिश्र भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें