19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा के छह जिलों से 800 वरिष्ठ नागरिकों ने शिरडी और नासिक की तीर्थयात्रा शुरू की

मुख्यमंत्री मोहन माझी ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना का शुभारंभ शुक्रवार को किया. उन्होंने झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.

भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को भुवनेश्वर में वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे आप खुशी के साथ तीर्थयात्रा के लिए जा रहे हैं, वैसे ही सुरक्षित और स्वस्थ तरीके से तीर्थयात्रा पूरी करें और अनंत पुण्य अर्जित कर घर लौटें. भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से खुर्दा, पुरी, कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा और ढेंकनाल जिलों के 800 वरिष्ठ नागरिक महाराष्ट्र के प्रसिद्ध तीर्थस्थल शिरडी और नासिक की तीर्थयात्रा पर रवाना हुए.

8000 यात्रियों को भेजा जायेगा तीर्थयात्रा पर

मुख्यमंत्री ने पारंपरिक पूजा के साथ झंडा दिखाकर इस यात्रा की शुरुआत की. उन्होंने ट्रेन के अंदर जाकर तीर्थयात्रियों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं. राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़ा और गरीबी रेखा से नीचे के वरिष्ठ नागरिकों की आध्यात्मिक और धार्मिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना शुरू की है. इस वर्ष 8000 वरिष्ठ नागरिकों के लिए 10 चरणों में शिरडी, नासिक, कोलकाता दक्षिणेश्वर काली, कामाख्या, अयोध्या और वाराणसी सहित विभिन्न तीर्थस्थलों की यात्रा का प्रबंध किया गया है. यात्राएं भुवनेश्वर, ब्रह्मपुर, संबलपुर, रायगड़ा और बालेश्वर रेलवे स्टेशनों से शुरू होंगी.

हमारे मंदिरों ने भारतीय संस्कृति को एक सूत्र में बांधा : मुख्यमंत्री

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय परंपरा के अनुसार, जीवन में किसी धार्मिक स्थल का दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने की इच्छा हर किसी के मन में होती है. उन्होंने आगे कहा कि आपके लिए यह खुशी की बात है कि आप बाबा भोलेनाथ और शिरडी साईं के दरबार जा रहे हैं. वहां अपने और अपने परिवार की मंगलकामना के साथ-साथ राज्य की समृद्धि और विकास के लिए भी प्रार्थना करें. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय संस्कृति को एक सूत्र में बांधने का कार्य हमारे मंदिरों ने किया है. भारतीय संस्कृति में मंदिर केवल पूजा स्थल नहीं, बल्कि कला, संस्कृति, वास्तुकला और अर्थव्यवस्था के समन्वय केंद्र रहे हैं. उन्होंने तीर्थयात्रियों को यात्रा के दौरान सावधान रहने और अधिकारियों व गाइडों के निर्देशन में तीर्थस्थलों का दर्शन करने का अनुरोध किया.

वरिष्ठ नागरिकों के चेहरे पर मुस्कान लाना सबसे बड़ा आशीर्वाद

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी नयी सरकार राज्य के वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और अच्छे जीवन के लिए विभिन्न कदम उठा रही है. वरिष्ठ नागरिकों का स्वस्थ और खुश रहना, उनके चेहरे पर मुस्कान लाना, राज्य के लिए और विशेष रूप से मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है. सरकार ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पूरे यात्रा समय के दौरान अलग-अलग अधिकारियों, गाइडों और चिकित्सा दलों की व्यवस्था की है. सभी तीर्थयात्रियों को उनके गांव से रेलवे स्टेशन तक और वापसी के लिए भी परिवहन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. यात्रा के दौरान खाने-पीने, रुकने और रेलवे स्टेशन से तीर्थस्थल तक जाने-आने की व्यवस्था भी की गयी है. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास, मिशन शक्ति और पर्यटन मंत्री प्रभाती परिडा ने कहा कि हमारी राज्य सरकार की सांस्कृतिक पर्यटन योजना, वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना, एक अनोखी पहल है. कार्यक्रम में कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा मंत्री संपद चंद्र स्वांई, खुर्दा विधायक प्रशांत जगदेव, जगतसिंहपुर विधायक अमरेंद्र दास, ब्रह्मगिरि विधायक उपासना महापात्र, पुरी विधायक सुनील कुमार मोहंती और एकाम्र-भुवनेश्वर विधायक बाबू सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें