Bhubnaswer News: ओडिशा रसायन, पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में प्रमुख भागीदार के रूप में उभर रहाः मुख्यमंत्री
Bhubnaswer News: मुख्यमंत्री मोहन माझी ने मुंबई में ‘इंडिया केम 2024’ सम्मेलन में हिस्सा लिया. कहा कि ओडिशा रसायन, पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में प्रमुख भागीदार के रूप में उभर रहा है.
Bhubnaswer News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को कहा कि इस्पात और एल्युमीनियम जैसे उद्योगों की तरफ से मांग बढ़ने से राज्य रसायन और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में एक प्रमुख भागीदार के रूप में उभर रहा है. आधिकारिक बयान के मुताबिक, माझी ने मुंबई में आयोजित ‘इंडिया केम 2024’ सम्मेलन में कहा कि पारादीप स्थित पीसीपीआइआर (पेट्रोलियम, रसायन और पेट्रोकेमिकल निवेश क्षेत्र) इस क्षेत्र में ओडिशा की महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि रणनीतिक रूप से पारादीप बंदरगाह के निकट स्थित यह औद्योगिक केंद्र एक मजबूत आपूर्ति शृंखला को एकीकृत करता है तथा उद्योगों को वैश्विक बाजारों से जोड़ता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडिशा में रसायन और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र तेजी से वृद्धि के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हम उच्च क्षमता वाले क्षेत्रों में भी विविधता ला रहे हैं. माझी ने कहा कि राज्य तकनीकी वस्त्रों और उप-उत्पादों, प्लास्टिक और पैकेजिंग तथा विशेष रसायनों के पुनर्चक्रण में निवेश को भी सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहा है। इन उत्पादों की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मांग बढ़ रही है. माझी ने कहा कि ये अवसर ओडिशा के समृद्ध प्राकृतिक संसाधनों, व्यापक संपर्क और मजबूत औद्योगिक पारिस्थितिकी से समर्थित हैं, जो इसे नए निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाते हैं.
वेदांता ओडिशा में एक लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी
धातु और खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता ओडिशा में एल्युमिना रिफाइनरी और एल्युमीनियम संयंत्र स्थापित करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. वेदांता ने शुक्रवार को यह घोषणा की. अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाले समूह ने पहले ही राज्य में विभिन्न परिसंपत्तियों में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है. वेदांता ने एक बयान में कहा कि नया निवेश 60 लाख टन प्रति वर्ष एल्युमिना रिफाइनरी और 30 लाख टन प्रति वर्ष हरित एल्युमिनियम संयंत्र स्थापित करने में किया जायेगा. इससे राज्य में दो लाख नौकरियां पैदा होंगी और ओडिशा को 2030 तक 500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी. वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने मुंबई में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की. माझी जनवरी, 2025 में ओडिशा में होने वाले निवेशक सम्मेलन से पहले शनिवार को होने वाले ‘रोड शो’ के लिए मुंबई में हैं. नयी निवेश प्रतिबद्धता पर टिप्पणी करते हुए अग्रवाल ने कहा कि ओडिशा ने हमेशा वेदांता की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. उन्होंने राज्य में बड़े पैमाने पर औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता दोहरायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है