15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhubaneswar News : मुख्यमंत्री ने नयागढ़ जिले का किया दौरा, किसानों को मुआवजा दिलाने को कदम उठाने का दिया निर्देश

Bhubaneswar News : मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को नयागढ़ जिले का किया दौरा किया. उन्होंने बेमौसम बारिश से फसल को हुए नुकसान का जायजा लिया.

Bhubaneswar News : मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी, राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी व अन्य मंत्रियों के साथ नयागढ़ जिला के रणपुर ब्लॉक का दौरा किया. वहां पर उन्होंने किसानों से बात की. उनकी फसल को हुए नुकसान का जायजा लिया. प्रभावित किसानों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना. मुख्यमंत्री ने किसानों को जल्द मुआवजा मिले, इसके लिए कदम उठाने का निर्देश जिलाधिकारियों को दिया. फसल बीमा कराने वाले किसानों से अपने पंजीकरण नंबर के साथ हेल्पलाइन नंबर 14447 पर सूचना देने का अनुरोध किया.

बीजद ने फसल को हुए नुकसान से चार किसानों की मौत का लगाया आरोप

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने यह फैसला राज्य की विपक्षी पार्टी बीजू जनता दल की ओर से लगाये गये आरोपों के बाद लिया है. बीजद ने आरोप लगाया है कि बेमौसम बारिश से फसल को नुकसान के कारण राज्य में कम से कम चार किसानों की मौत हो गयी है. जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि माझी और अन्य मंत्री रविवार को विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे.

नवीन पटनायक आज गंजाम का दौरा करेंगे

बीजद ने घोषणा की है कि पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता नवीन पटनायक सोमवार को किसानों का हालचाल जानने के लिए अपने पैतृक जिले गंजाम का दौरा करेंगे. बीजद ने आरोप लगाया कि बेमौसम बारिश के कारण फसल बर्बाद होने से गंजाम, पुरी, केंद्रपाड़ा और जाजपुर जिलों में एक-एक किसान की मौत हो गयी. बीजद प्रवक्ता लेलिन मोहंती ने कहा कि किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सरकार उनकी दुर्दशा के प्रति असंवेदनशील है. सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और उन किसानों की मदद करनी चाहिए जो उम्मीद खो रहे हैं और यह कदम उठा रहे हैं.

भुवनेश्वर : मुख्यमंत्री ने विस अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ओडिशा विधानसभा की अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई. महाप्रभु श्री जगन्नाथ से आपके स्वस्थ और निरोगी जीवन की प्रार्थना करता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें