10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक, बोले-सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन पर जोर दें

ओडिशा के नये मुख्य सचिव के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद मनोज आहूजा ने सोमवार को लोकसेवा भवन में विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ प्रारंभिक बैठक की.

भुवनेश्वर. ओडिशा के नये मुख्य सचिव के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद मनोज आहूजा ने सोमवार को लोकसेवा भवन में विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ प्रारंभिक बैठक की. इसमें विकास आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव अनु गर्ग ने स्वागत भाषण दिया तथा नये मुख्य सचिव के लंबे प्रशासनिक अनुभव के बारे में जानकारी दी. बैठक में प्रमुख सचिव श्री आहूजा ने कहा कि ओडिशा प्रशासनिक व्यवस्था का एक अच्छा नाम रहा है. उन्होंने नवगठित सरकार के चुनाव परिणामों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन पर जोर दिया. उन्होंने सभी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रभावी प्रयासों के संबंध में कई रचनात्मक सुझाव दिये. बैठक में आगामी बजट प्रस्तुति, पुरी रथयात्रा के प्रबंधन, राष्ट्रपति के यात्रा कार्यक्रम से संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के कार्यों में योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में छोटी-छोटी दिक्कतें आने के बावजूद रचनात्मकता, पारदर्शिता एवं सुशासन की दिशा में कार्य को बिना विलंब किये शीघ्रता से पूर्ण किया जाये. विभिन्न विभागों के प्रभारी अतिरिक्त मुख्य सचिव, शासन सचिव, आयुक्त एवं प्रशासनिक सचिवों ने विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संबंध में प्रमुख शासन सचिव से चर्चा की. उन्होंने सचिवों को विभिन्न गतिविधियों में नवीनता लाने, प्रौद्योगिकी के उपयोग और जवाबदेही पर जोर दिया. नये मुख्य शासन सचिव श्री आहूजा ने विभिन्न कार्यों को सुचारु रूप से चलाने के लिए सभी सचिवों से सहयोग मांगा है.

मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री से की मुलाकात

पदभार ग्रहण के बाद नये मुख्य प्रशासनिक सचिव मनोज आहूजा और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव निकुंज बिहारी धल ने सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से राज्य अतिथि गृह स्थिति कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की.

रथयात्रा के दिन वीआइपी को श्रीमंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं : कानून मंत्री

राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा है कि रथयात्रा के दिन किसी भी वीआइपी को श्रीमंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है. पत्रकारों से बात करते हुए श्री हरिचंदन ने कहा, रथ यात्रा में सरकार की प्राथमिकता व्यवस्था और महिला सुरक्षा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कल पुरी में अंतिम समीक्षा बैठक करेंगे. यात्रा को सुव्यवस्थित करने के लिए सभी तरह के इंतजाम किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी की सलाह को ध्यान में रखते हुए भगवान की रथयात्रा को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रथयात्रा के दौरान राष्ट्रपति की यात्रा को ध्यान में रखते हुए कानून-व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें