22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाले में गिरने से बच्चे की मौत के बाद मंत्री ने दिया निर्देश, सात दिन में ड्रेनों पर लगे स्लैब

भुवनेश्वर के यूनिट-3 मस्जिद साही के पास खेल रहे एक आठ वर्षीय बच्चे की मंगलवार को नाले में डूबने से मौत हो गयी थी. बुधवार को शहरी विकास मंत्री डॉ कृष्ण चंद्र महापात्र ने घटनास्थल का दौरा किया.

भुवनेश्वर. भुवनेश्वर के यूनिट-3 मस्जिद साही के पास खेल रहे एक आठ वर्षीय बच्चे की मंगलवार को नाले में डूबने से मौत हो गयी थी. बुधवार को शहरी विकास मंत्री डॉ कृष्ण चंद्र महापात्र ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने इस अवसर पर घटनास्थल का मुआयना करने समेत स्थानीय लोगों से बातचीत की. उन्होंने ड्रेन क्यों खुली थी, इस बारे में बीएमसी कमिश्नर से शाम तक रिपोर्ट देने को कहा है. इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि खुली ड्रेनों में स्लैब लगाया जायेगा. जहां स्लैब लगाया नहीं जा पायेगा, वहां बैरिकेडिंग की जायेगी. उन्होंने सात दिनों के अंदर यह कार्य करने का निर्देश दिया, अन्यथा अधिकारियों को दंडित किया जायेगा.

खुले नाले में गिरने से बच्चों की हुई थी मौत

भुवनेश्वर में बारिश के दौरान मंगलवार दोपहर यूनिट-3 मस्जिद साही के पास कुछ छोटे बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान नाले में एक गुब्बारा तैरता देख एक 8 वर्षीय नाबालिग उसे निकालने गया. लेकिन वह नाले में गिर गया. बारिश के कारण नाले में पानी आने से नाबालिग लापता हो गया. जब अन्य बच्चों ने परिवार को घटना के बारे में बताया तो बचाव अभियान शुरू किया गया. आखिरकार नाबालिग लक्ष्मी सागर इलाके से मिला. बाद में नाबालिग को कैपिटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के घर पहुंचीं सांसद, संवेदना व्यक्त की

घटना के बाद भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता षाड़ंगी ने मृतक के घर जाकर संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि इस घटना ने उन्हें व्यथित कर दिया है. भगवान बच्चे की आत्मा को शांति दें और ऐसी स्थिति में परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेगी कि ऐसी घटना दोबारा न हो. राज्य सरकार की ओर से घोषणा की गयी कि मृतकों के परिवारों को चार लाख रुपये की अनुग्रह सहायता प्रदान की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें