आरएसपी का प्रशिक्षण शिविर : टेबल टेनिस में नेशनल चैंपियन बनने के लिए बच्चे बहा रहे पसीना

राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के क्रीड़ा विभाग की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन कोचिंग शिविर ने क्षेत्र के युवाओं को एक व्यापक और समृद्ध अनुभव प्रदान किया है. स्टेडियमों में विभिन्न खेल विधाओं में आयोजित बहु-विषयक शिविर में 1500 से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 11:22 PM

राउरकेला. राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के क्रीड़ा विभाग की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन कोचिंग शिविर ने क्षेत्र के युवाओं को एक व्यापक और समृद्ध अनुभव प्रदान किया है. स्टेडियमों में विभिन्न खेल विधाओं में आयोजित बहु-विषयक शिविर में 1500 से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं. 13 वर्षीय रीतम भुइयां अपने चेहरे से पसीना पोंछते हुए कहते हैं कि मैंने टेबल टेनिस में अपना करियर सबसे पहले ग्रीष्मकालीन कोचिंग कैंप से शुरू किया था, जिसमें मैंने चार साल पहले भाग लिया था और मैं गर्व से कह सकता हूं कि इस सुविधा में उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे और गहन प्रशिक्षण ने मुझे राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेलने में मदद की है. रीतम एक दिन अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता बनना चाहते हैं. एक और युवा खिलाड़ी 11 वर्षीय एनी किंडो, टेबल टेनिस टेबल पर अपना कौशल प्रदर्शित करती हैं. बेहतरीन रिफ्लेक्सिस वाली लंबी लड़की, जिसने इस साल राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी खेला था, वह कहती है कि आरएसपी का ग्रीष्मकालीन कोचिंग कैंप मेरे लिए एक बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम है. यहीं से मैंने टेबल टेनिस में अपनी यात्रा शुरू की और मैं किसी दिन राष्ट्रीय चैंपियन बनना चाहती हूं.

टेबल टेनिस कैंप में 30 से अधिक बच्चे ले रहे हिस्सा

आरएसपी के वित्त विभाग में काम करने वाले टीटी कोच राजेश चौरसिया कहते हैं कि आरएसपी के ग्रीष्मकालीन कोचिंग शिविर ने अपनी विशिष्ट पृष्ठभूमि से आने वाली प्रतिभाओं के साथ टेबल टेनिस की बारीकियों को सीखकर राष्ट्रीय चैंपियन बनने के लिए कई सफलता की कहानियां लिखी हैं. कई अन्य प्रतिभागी भी इन दोनों की भावनाओं से सहमत हैं. उल्लेखनीय है कि टेबल टेनिस ग्रीष्मकालीन कोचिंग शिविर में शामिल 14 खेलों में से एक है. टेबल टेनिस कैंप में 30 से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं.

आरएसपी की ‘हैंडबुक ऑन फाइनेंशियल डेटा एबीपी 2024-25’ का अनावरण

राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के वित्त एवं लेखा विभाग के चिंतन सम्मेलन कक्ष में गुरुवार को ‘हैंडबुक ऑन फाइनेंशियल डेटा एबीपी 2024-25’ का अनावरण समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (खान) आलोक वर्मा और कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया, ओडिशा ग्रुप ऑफ माइंस तथा वित्त एवं लेखा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. इडी वर्मा ने दैनिक कार्यों के लिए सूचित निर्णय लेने में वित्तीय डेटा की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने हैंडबुक में माइंस डेटा को शामिल करने की सराहना की और कॉस्ट एंड बजट टीम की सावधानीपूर्वक काम के लिए प्रशंसा की. इडी बेहुरिया ने कहा कि यह पहली बार है कि आरएसपी और ओडिशा ग्रुप ऑफ माइंस का समेकित वित्तीय डेटा इतने व्यापक प्रारूप में उपलब्ध कराया गया है. प्रारंभ में कार्यक्रम का संचालन महा प्रबंधक (वित्त एवं लेखा, कॉस्ट एंड बजट) बीके सिंह द्वारा किया गया. कार्यक्रम का समापन उप प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) महानंदा साहू के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version