राउरकेला. वंचित समाज के बच्चों पर आधारित फिल्म ‘पतंग’ 13 सितंबर को रिलीज होगी. पतंग के निर्माता, निर्देशक सहित पूरे क्रू ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म को अब तक दो पुरस्कार मिल चुके हैं और इसकी पूरी शूटिंग राउरकेला तथा आसपास के इलाके में की गयी है. फिल्म की कहानी उन बच्चों पर आधारित है, जिन्हें हम ट्रेनों में आये दिन देखते हैं. गरीब, असहाय व समाज के ठुकराये हुए बच्चे जो ट्रेनों में भीख मांगकर, झाड़ू मार कर मिलनेवाले पैसों से अपना पेट भरते हैं और तरह-तरह का नशा करते हैं. उनकी जिंदगी कभी भोजन मिले, तो खाकर या फिर भूखे फुटपाथ पर सोकर बीत जाती है. 13 गरीब, अनाथ, असहाय बच्चों के जीवन को लेकर इस फिल्म की कहानी रची गयी है. फिल्म के निर्माता विभूति गुप्ता ने दावा किया कि यह राउरकेला के लिए पहली हिंदी फीचर फिल्म है, जिसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेट (UA) प्राप्त हुआ है. इस फिल्म के ज्यादातर कलाकार राउरकेला और ओडिशा के हैं. फिल्म को स्कूल एवं बस्ती अंचल को बच्चे रियायती दर पर देख सकें, इसके लिए ओडिशा सरकार को पत्र लिखा गया है. सरकार से सकारात्मक सहयोग की उम्मीद है.
इनकी है फिल्म में अहम भूमिका
फिल्म के मुख्य सलाहकार : एडवोकेट सत्यव्रत ओझा, निर्माता : विभूति कुमार गुप्ता, निर्देशक सह कहानीकार : डॉ माधवचंद्र परिडा, संयुक्त निर्देशक : डाॅ धर्मवीर भारती, छायांकन : चितरंजन विश्वाल, संगीत : अनूप सिन्हा, संगीत संकलन : छोटू रावत, गीत : विभूति गुप्ता एवं प्रबीन कुमार, गायककार : आलोक कुमार, छोटू रावत और इंदू सोनाली, नृत्य निर्देशक : प्रीतम एवं पूजा अधिकारी.
13 बच्चे मुख्य किरदार में आयेंगे नजर
फिल्म में मुख्य किरदार में विवेक गुप्ता, असित पति, सत्यव्रत ओझा, सपना भोज, पूनम कुमारी, डॉ धर्मवीर भारती, ज्योत्स्ना मिश्रा, निराकार पाढ़ी, राजेश राजुका, कन्हैया गुप्ता, जी एस चंद्रशेखर, रविचंद्र आदि के साथ-साथ 13 बच्चे मुख्य किरदार में हैं. पतंग को 23 दिसंबर 2023 को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल खजुराहो में सम्मान प्राप्त हुआ एवं 10 अगस्त 2024 को निर्मल पांडे फिल्म फेस्टिवल में दो श्रेणी में समान प्राप्त हुआ. श्रेष्ठ फिल्म निर्माण और श्रेष्ठ उदयमान कलाकार के रूप में विवेक गुप्ता को सम्मानित किया गया. 30 अगस्त को कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसे प्रविष्टि मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है