आरएसपी के वार्षिक ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चे ले रहे खेलों का प्रशिक्षण

आरएसपी का ग्रीष्मकालीन शिविर राउरकेला के इस्पात स्टेडियम, बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम में आयोजित हो रहा है. इनमें बच्चे कबड्डी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन आदि खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. इस शिविर में हिस्सा लेकर बच्चे उत्साहित नजर आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:38 PM

राउरकेला. इस्पात स्टेडियम सेक्टर-6, बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम सेक्टर-5, इंडोर स्टेडियम सेक्टर-20, बास्केटबॉल मैदान हो या कबड्डी का मैदान, इस्पात नगरी के सभी खेल मैदान वर्तमान सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के वार्षिक ग्रीष्मकालीन शिविर की प्रगति के साथ उत्साह और ऊर्जावान बन गये हैं. आरएसपी के क्रीड़ा विभाग की ओर से आयोजित बहुप्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को विभिन्न खेलों में शामिल कर उनकी प्रतिभा को निखारना और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करना है.

स्टेडियम युवा एथलीटों से गुलजार

सेक्टर-20 स्थित इंडोर स्टेडियम में कबड्डी, बैडमिंटन और टेबल टेनिस जैसी खेल विधाओं में युवाओं की भारी भागीदारी देखी जा रही है. सुबह से ही स्टेडियम युवा एथलीटों से गुलजार रहता है, जो अपनी पसंद की खेल प्रतियोगिताओं में उत्सुकता से भाग लेते हैं. खेल गतिविधियों की विस्तृत श्रृंखला, वातावरण को उत्साह, हंसी और मैत्रीपूर्ण प्रतिस्पर्धा की गूंज से भर देती है.

उज्ज्वल भविष्य की तैयारी में जुटे बच्चों में दिख रहा उत्साह

केंद्रीय विद्यालय में 12वीं कक्षा के 17 वर्षीय छात्र शिवम दूसरे वर्ष शिविर में भाग ले रहे हैं. उन्होंने पिछले साल केवी की नेशनल चैंपियनशिप जीती थी. वे कहते हैं कि उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे और मार्गदर्शन के लिए आरएसपी का धन्यवाद. मैं किसी दिन ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने की अपनी सबसे बड़ी आकांक्षा की ओर आगे बढ़ रहा हूं. संत पॉल स्कूल के कक्षा-5 के छात्र सिरिल साहू भी उनके विचारों से सहमत हैं, जिनका लक्ष्य भी एक दिन भारतीय जर्सी पहनने का है. कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) सचिवालय में कार्य करने वाले बैडमिंटन कोच राजीव कुमार नायक कहते हैं कि इस्पात नगरी के बच्चों के लिए आरएसपी का ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर हमेशा से एक बहुप्रतीक्षित खेल आयोजन रहा है और इस साल की प्रतिक्रिया भी पिछले वर्षों की तरह उत्साहजनक है.

टीम वर्क, अनुशासन और दृढ़ता के मूल्यों को भी विकसित करता है शिविर

आरएसपी का ग्रीष्मकालीन शिविर अब अपने 37वें संस्करण में इस क्षेत्र की प्रतिभाओं को संवारने की एक परंपरा बन गया है. यह न केवल बच्चों को अपनी एथलेटिक क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि उनमें टीम वर्क, अनुशासन और दृढ़ता के मूल्यों को भी विकसित करता है. शिविर युवा प्रतिभागियों के बीच सौहार्द्र और मित्रता को बढ़ावा देने, यादगार पलों को संजोने और आपसी संबंधों को सुदृढ़ बनाने के लिए एक मंच के रूप में भी कार्य करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version