19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: आरएसपी में मान्यता यूनियन चुनाव को लेकर सीटू ने जारी किया घाेषणा पत्र, प्रचार तेज

Rourkela News: आरएसपी में 12 नवंबर को मान्यता यूनियन का चुनाव होना है. सीटू संबद्ध स्टील इंप्लाइज ट्रेड यूनियन ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है.

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) में 12 नवंबर को मान्यता यूनियन का चुनाव होना है. इसी कड़ी में मौजूदा चुनाव में अहम भूमिका निभाने जा रही सीटू संबद्ध स्टील इंप्लाइज ट्रेड यूनियन ने शुक्रवार की शाम स्थानीय श्रमिक भवन सेक्टर-16 में अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. यूनियन अध्यक्ष व सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विष्णु मोहंती और महासचिव बसंत नायक ने चुनावी घाेषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि अगर सीटू आगामी राउरकेला स्टील प्लांट यूनियन मान्यता चुनाव जीतती है, तो इस्पात श्रमिकों को 39 महीने का बकाया और एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि, बोनस योजना में बदलाव और ग्रेच्युटी सीमा को रद्द करने, तत्काल सहमति वाले एनजीसीएस अनुबंध, सभी श्रमिकों को घर या भूखंड प्रदान करने और कारखानों के निजीकरण जैसी साजिश के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन होंगे. उन्होंने आगे कहा कि स्टील मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए सीटू लगातार संघर्ष कर रही है और आने वाले दिनों में इसे और तेज करेगी. सीटू के विरोध के बावजूद तीनों यूनियनों ने बहुमत के आधार पर पिछले दिनों किये गये सभी मजदूर विरोधी एमओयू को रद्द कर श्रमिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्राथमिकता के उपाय करने के साथ-साथ सभी कार्य आम सहमति से करने का आह्वान किया है. अन्य में सीटू जिला महासचिव विमान माइती, श्रीमंत बेहेरा, प्रदीप सेठी, यज्ञेश्वर साहू, प्रदोष परिडा, जेके साहू, संजय नायक, विश्वजीत राउतराय, विश्वरंजन मलिक, अक्षय राउत, पीके षाड़ंगी, राज किशोर प्रधान, रत्नाकर नायक, सुरेंद्र मोहंती, एनएन पाणिग्राही, कुलमणि राऊत समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.

जुएल, दिलीप व दुर्गा तांती ने बीएमएस के समर्थन में किया प्रचार

राउरकेला स्टील प्लांट में मान्यता यूनियन चुनाव को लेकर शनिवार को केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय व रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती ने बीएमएस संबद्ध राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ (रिक्स) के समर्थन में प्रचार किया. बताया गया कि रघुनाथपाली विधानसभा से लेकर राज्य व केंद्र तक ट्रिपल इंजन की सरकार है. अब आरएसपी में भी बीएमएस की जीत होने से यह चार-चार इंजन की सरकार हो जायेगी. जिससे यहां के 9441 स्थायी कर्मचारियों का भला हो सकेगा. वहीं इससे 39 महीनों का बकाया एरियर मिलने का भी रास्ता खुल जायेगा. इस अवसर पर प्रतिद्वंद्वी यूनियनों के नेताओं के खिलाफ भी जमकर हमला बाेला गया. आगामी चुनाव में बीएमएस संबद्ध राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ को भारी मतों से जिताने का आह्वान बीएमएस के नेता हिमांशु बल ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें