सीटू ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, कहा-महंगाई पर नियंत्रण करें, मजदूर विरोधि श्रम कोड वापस लें
सीटू की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर गुरुवार को राउरकेला व कोईड़ा में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. इसमें मजदूर विरोधी श्रम कोड वापस लेने की मांग की गयी है.
राउरकेला. सीटू की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर राउरकेला और कोइड़ा में सीटू, सुंदरगढ़ जिला समिति की ओर से महंगाई नियंत्रण समेत अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को प्रदर्शन किया गया. गुरुवार के अपराह्न सीटू सुंदरगढ़ जिला कमेटी ने राउरकेला महानगर निगम कार्यालय के सामने से जुलूस निकाला और अतिरिक्त जिलापाल कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
इन मांगों को लेकर किया गया प्रदर्शन
सीटू की ओर से सौंपे गये ज्ञापन में की गयी मांगाें में मूल्य नियंत्रण, बंद कारखानों, खदानों, लघु एवं मध्यम उद्योगों को तत्काल खोलना, मजदूर विरोधी श्रम कोड को वापस लेना, न्यूनतम वेतन 26,000 रुपये प्रति माह, सभी योजना श्रमिकों को श्रमिक का दर्जा देने, असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा का प्रावधान, निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण का नवीनीकरण व सहायता वितरण, हिट एंड रन जैसे परिवहन विरोधी श्रम कानूनों को रद्द करना, इएसआइ डिस्पेंसरियों, मॉडल अस्पतालों में डॉक्टरों और पैरा-मेडिकल स्टाफ की भर्ती और बीमित श्रमिकों के नियमित उपचार की व्यवस्था करना, राउरकेला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का प्रबंधन एम्स को सौंपना और प्रधानमंत्री के वादे को ध्यान में रखते हुए इसे मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित करना, कार्यशालाओं और खदानों में स्थानीय ठेकेदारों और बेरोजगार युवाओं को वरीयता देने की मांग शामिल है. एडीएम की मार्फत मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी के उद्देश्य से यह ज्ञापन दिया गया.
जुलूस व विरोध प्रदर्शन में ये रहे शामिल
इस जुलूस और विरोध कार्यक्रम में सीटू के राज्य उपाध्यक्ष और जिला महासचिव विमान मैती, राज्य सचिव बसंत नायक, जिला उपाध्यक्ष श्रीमंत बेहेरा, जिला सचिव राज किशोर प्रधान, बीपी महापात्र, अभय सस्मिता खेस, बीपी महापात्र, लक्ष्मीधर नायक, प्रभात मोहंती, अरु दास, अजय शर्मा, विनय बेहुरिया, विश्वजीत माझी, संबित स्वांई. एनएन पाणिग्राही, शांति खलको, किरण मिंज, राधा साहू, सरिता एक्का शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है