राउरकेला : धूप और उमस की दोहरी मार झेल रहे शहरवासी, गर्मी ने किया बेहाल
स्मार्ट सिटी में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार और अधिकतम आर्द्रता 85 फीसदी रहने से लोगों को धूप के साथ ही उमस से भी परेशानी हो रही है. गर्मी और उमस की दोहरी मार से लोग बेहाल हैं.
राउरकेला. स्मार्ट सिटी में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार और अधिकतम आर्द्रता 85 फीसदी रहने से लोगों को धूप के साथ ही उमस से भी परेशानी हो रही है. गर्मी और उमस की दोहरी मार से लोग बेहाल हैं. घर के बाहर धूप पसीने छुड़ा रही है, तो अंदर उमस ने जीना मुहाल कर रखा है. कड़ी धूप के कारण शहर की अधिकतर सड़कें वीरान नजर आयीं. सुबह से ही लोगों का गर्मी से बुरा हाल था.
सड़कों पर पसरा सन्नाटा
शनिवार को शहर की ज्यादातर सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा. वहीं जगह-जगह प्याउ और शीतलपेय की दुकानों में लोग राहत लेते नजर आये. मौसम में इतना उतार-चढ़ाव हो रहा है कि हमेशा अनिश्चितता बनी रह रही है. दिन में जहां भीषण धूप रही. वहीं दोपहर बाद बादल छाने से धूप तो कम हो गयी, लेकिन उमस ने परेशान कर दिया. लेकिन साढ़े तीन बजे के बाद फिर से एक बार धूप कड़ी हो गयी. शाम के समय हवाएं भी चल रही हैं. कुल मिलाकर पूरे दिन मौसम की अनिश्चितता से लोगों को परेशानी हुई.
हर दिन रंग बदल रहा मौसम
राउरकेला में पिछले करीब 10 दिनों से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. काल बैसाखी के प्रभाव में बारिश से लोगों को थोड़ी राहत तो मिल रही है, लेकिन फिर धूप और उमस परेशान कर रही है. बारिश के आसार तो बन रहे हैं, लेकिन बारिश ढंग से नहीं हो रही है. बारिश अगर हुई भी, तो काफी कम. जिसकी वजह से आर्द्रता बढ़ती है और उमस से लोग बेहाल नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग की मानें, तो फिलहाल भीषण गर्मी से शहरवासियों को राहत मिलती नहीं दिख रही है. जून के प्रथम सप्ताह तक कुछ स्थानों पर बारिश के आसार तो हैं, लेकिन गर्मी और उमस से राहत मिलने की संभावना नहीं है.
शनिवार को शहर का मौसम
अधिकतम तापमान : 40.5 डिग्री सेल्सियसन्यूनतम तापमान : 28.1 डिग्री सेल्सियस
अधिकतम आर्द्रता : 85 फीसदीन्यूनतम आर्द्रता : 47 फीसदीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है