20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhubaneswar News: ओडिशा के मुख्यमंत्री ने धान किसानों को 800 रुपये की लागत सहायता का वितरण शुरू किया

Bhubaneswar News: राज्य सरकार ने रविवार को डीबीटी के माध्यम से 16,000 से अधिक किसानों को 66 करोड़ रुपये की अतिरिक्त लागत सहायता का भुगतान किया.

Bhubaneswar News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को राज्य के किसानों के लिए धान के 2,300 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के अलावा 800 रुपये की अतिरिक्त लागत सहायता का वितरण आरंभ किया. राज्य सरकार ने इस अवसर पर प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से 16,000 से अधिक किसानों को 66 करोड़ रुपये की अतिरिक्त लागत सहायता का भुगतान किया. बरगढ़ जिले के सोहेला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए माझी ने कहा कि आज का दिन ओडिशा के लिए ऐतिहासिक होगा. किसानों के लिए यह दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगास क्योंकि सरकार ने उनके धान का सही मूल्य दिलाने के लिए उन तक पहुंच बनायी है. उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मान देने के लिए सरकार ने राज्य के किसानों को प्रति क्विंटल धान के 2,300 रुपये के एमएसपी के अलावा 800 रुपये की अतिरिक्त लागत सहायता देना शुरू किया है. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए इस पहल की शुरुआत करके मुझे बहुत खुशी हो रही है.

नवीन ने 2016 में 100 रुपये बोनस देने का झूठा वादा किया था : मोहन माझी

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अतिरिक्त सब्सिडी के वितरण को शुरू करने के लिए सोहेला को चुना है क्योंकि इस क्षेत्र को किसानों का केंद्र माना जाता है. माझी ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 2016 में किसानों को 100 रुपये का बोनस देने का झूठा वादा किया था. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार बिचौलियों के माध्यम से किसानों का शोषण कर रही थी. उसने धान किसानों को 100 रुपये का बोनस देने का वादा किया था, लेकिन इसे कभी लागू नहीं किया. झूठे वादे का करारा जवाब देने के लिए मैं आज यहां सहायता वितरित करने आया हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में किसानों से 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने का वादा किया था. आज यह वादा पूरा हो गया. माझी ने कहा कि शपथ लेने के एक घंटे के भीतर ही उन्होंने मंत्रिमंडल की पहली बैठक बुलाई और धान किसानों को 800 रुपये प्रति क्विंटल सहायता राशि देने समेत कई महत्वपूर्ण फैसले लिये. उन्होंने दावा किया कि पिछली सरकार अपने 24 साल के शासन में जो काम करने में विफल रही, उसे भाजपा सरकार ने छह महीने के भीतर लागू कर दिया.

अब तक 21,500 से अधिक किसानों ने बेचा धान

माझी ने कहा कि खरीफ सीजन के लिए धान की खरीद 20 नवंबर को शुरू हुई और अब तक 21,500 से अधिक किसानों ने सरकार को अपना धान बेचा है. उन्होंने कहा कि खरीफ सीजन के दौरान किसानों से धान खरीदकर न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान 48 घंटे के भीतर सीधे उनके बैंक खातों में कर सरकार ने किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि धान की खरीद सुचारू रूप से हो, इसके लिए अलग-अलग जिलों की देखरेख के लिए मंत्रियों को नियुक्त किया गया है. धान खरीद प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखने के लिए प्रत्येक मंडी में नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं. किसी भी शिकायत के मामले में किसान सीधे 1967 हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह, सीमावर्ती जिलों में एक कार्यबल का गठन किया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राज्य के बाहर से धान लेकर आने वाले ट्रक ओडिशा में प्रवेश न करें. उपमुख्यमंत्री केवी सिंहदेव ने कहा कि हमारी सरकार बातों में नहीं, काम में विश्वास रखती है. चुनाव से पहले हमने किसानों से जो वादा किया था, वह आज पूरा हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें