Rourkela News: सुभद्रा योजना की 20 लाख लाभुकों में मुख्यमंत्री वितरित करेंगे वित्तीय सहायता
Rourkela News: सुंदरगढ़ जिला के सरकारी कॉलेज मैदान में रविवार को सुभद्रा योजना के पहले चरण की तीसरी किस्त वितरित की जायेगी. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
Rourkela News: सुभद्रा योजना की पहली किस्त के तीसरे चरण में रविवार को करीब 20 लाख लाभुकों को राज्य सरकार की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी. सुंदरगढ़ जिले के सरकारी कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम, ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी कार्यक्रम को लॉन्च करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. आधिकारिक रूप से किसी समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी पहली बार सुंदरगढ़ जिले का दौरा कर रहे हैं. सुंदरगढ़ जिलापाल मनोज सत्यवान महाजन, पश्चिमांचल डीआइजी ब्रजेश राय, सुंदरगढ़ एसपी प्रत्युष दिवाकर सहित सभी शीर्ष अधिकारियों ने समारोह स्थल का जायजा लिया. डीआइजी ने पूरी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ ही जिस जगह मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा, वहां बनाये गये हैलीपैड व आसपास के इलाकों का बारीकी से मुआयना किया. वहीं जिलापाल मनोज सत्यवान महाजन ने प्रशासनिक तैयारियों की बारीकी से जांच की.
सीएम सुबह 11:25 बजे पहुंचेंगे समारोह स्थल
जिला प्रशासन की ओर से जारी मुख्यमंत्री के दौरे के कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम सुबह भुवनेश्वर से हवाईमार्ग से झारसुगुड़ा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से सड़क मार्ग से सुंदरगढ़ पहुंचेंगे. 11:25 बजे वे समारोह स्थल पहुंचेंगे. जहां पर सुभद्रा योजना के लाभुकों को राशि वितरण करने के बाद सर्किट हाउस चले जायेंगे. दोपहर के भोजन के बाद वे सांस्कृतिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.2.67 लाख अस्वीकृत आवेदकों में से 22% को मिलेगी सहायता राशि
ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने शनिवार को बताया कि कुल 2.67 लाख अस्वीकृत आवेदकों में से कम से कम 22% को रविवार को सुंदरगढ़ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान सुभद्रा योजना की वित्तीय सहायता मिलेगी. उपमुख्यमंत्री ने घोषणा की कि पूरी तरह से सत्यापन प्रक्रिया के बाद, 22% आवेदकों (कुल 58,740 महिलाओं) को पांच हजार रुपये की राशि दी जायेगी. उन्होंने कहा कि हमने लाभार्थियों की पात्रता की पुष्टि करने के लिए एक सावधानीपूर्वक सत्यापन प्रक्रिया सुनिश्चित की है. प्रक्रिया पारदर्शी रही है और हमारा ध्यान उन लोगों तक पहुंचने पर है, जो वास्तव में योजना के तहत योग्य लभुक हैं. 2,67,000 लाभार्थियों का सत्यापन पूरा हो चुका है, जिससे वितरण शुरू हो सकेगा. श्रीमति परिडा ने कहा कि हमने गहन समीक्षा और सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर ली है और 22 प्रतिशत आवेदकों के बैंक खाते में कल उनकी धनराशि जमा हो जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है