Rourkela News: राउरकेला रेलवे क्रू लॉबी के लोको पायलट ओएस वर्मा की बीमारी के दौरान मौत होने पर साथी ट्रेन चालकों में नाराजगी है. राउरकेला रेलवे अस्पताल की डॉ एसए सांगा पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों पायलटों ने शनिवार को बंडामुंडा रेलवे अस्पताल के सीएमएस डॉ संजीव कुमार से मुलाकात कर लिखित शिकायत की. लोको पायलटों ने ओएस वर्मा की मौत के लिए डॉ एसए सांगा की उदासीनत को जिम्मेदार मानकर उनका तबादला करने की मांग रखी. साथ ही दो दिनों के अंदर उनका तबादला नहीं होने पर जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है. आरोपों के मुताबिक, राउरकेला क्रू लॉबी में कार्यरत ट्रेन चालक ओएस वर्मा चार दिन पहले बीमार हो गये थे. उन्हें इलाज के लिए राउरकेला रेलवे अस्पताल को जाया गया. वहां मौजूद डॉ सांगा ने ओएस वर्मा की जांच कर उन्होंने सामान्य बुखार होने की बात कही. साथ ही दवा खाकर ड्यूटी करने की सलाह दी. जिसके बाद अचानक उक्त ट्रेन चालक की तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए राउरकेला हाइटेक अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि ओएस वर्मा निमोनिया से पीड़ित हैं. उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन है. हाइटेक अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार की रात ओएस वर्मा की मौत हो गयी.
ट्रेन चालकों ने चिकित्सक का बर्ताव सही नहीं होने का लगाया आरोप
सीएमएस से मुलाकात में ट्रेन चालकों ने बताया कि डॉ सांगा लगातार ट्रेन चालकों के साथ बदतमीजी से पेश आने के साथ ही सामान्य बीमारी में भी बंडामुंडा रेल अस्पताल में भर्ती होने को कहती हैं. अगर कोई ट्रेन चालक अस्पताल में भर्ती होने से मना करता है, तो डॉ. सांगा उक्त ट्रेन चालक को दवाई खाकर ड्यूटी करने के लिए मजबूर करती हैं. साथ ही डॉ सांगा का बर्ताव रेल कर्मचारियों के साथ अच्छा नहीं है. मौके पर हिमांशु शामल, पीसी पासवान, मनोज कुमार प्रधान, पीके मोहंती, एके राउत, बीडी पाणिग्राही, रथ सागर, डीएस जेना, एन चॉलसिंह, एआर पात्र, पी पाढ़ी, एससी बेहेरा, आनंद चौहान, आरके रंजन, आरके मोहंता समेत अन्य ट्रेन चालक मौजूद थे.
लोकों पायलटों की शिकायत सीएमडी तक पहुंचायेंगे
बंडामुंडा रेलवे अस्पताल के सीएमएस डॉ संजीव कुमार ने कहा कि साथी कर्मचारी की असामयिक मौत से आहत राउरकेला क्रू लॉबी के लोको पायलट अपनी शिकायत लेकर यहां पहुंचे थे. उन्होंने इस मामले को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया है. मैंने उनका ज्ञापन स्वीकार करने के साथ इसे सीएमडी तक पहुंचाने का भरोसा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है