Sundargarh News: सुंदरगढ़ जिला महोत्सव जतरा-2025 का रंगारंग शुभारंभ गुरुवार को हो गया है. पहले दिन बतौर अतिथि केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम, ओडिशा विधानसभा उपाध्यक्ष भवानी शंकर भोई, ओडिशा के ग्रामीण विकास, पंचायतीराज और पेयजल विभाग के मंत्री रवि नारायण नायक, रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती, नगरपाल तान्या मिश्रा मंचासीन थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलापाल मनोज महाजन ने की. मंत्री नायक ने कहा कि हम चाहे कितना भी आगे बढ़ जायें, हमारी अपनी संस्कृति और परंपरा हमें एक सूत्र में बांधती है. इस मंच पर विभिन्न हिस्सों की कला और संस्कृति की शोभा देखने को मिलेगी.
केंद्रीय मंत्री ने मूर्तिकारों व कारीगरों को बाजार व्यवस्था से जोड़ने पर जोर दिया
केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री ओराम ने कैसे अधिक से अधिक कलाकार जतरा के मानकों को पूरा करेंगे, इस पर जोर दिया. इसी प्रकार मूर्तिकारों व कारीगरों द्वारा उत्पादित वस्तुओं, औजारों आदि की बाजार व्यवस्था पर भी अपने विचार व्यक्त किये. उद्घाटन समारोह के दौरान विभिन्न कलाकारों द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. साथ ही प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक सुदेश भोसले द्वारा सितारों से सजी एक रात की मेजबानी की गयी.
सुबह में निकाला गया था मशाल जुलूस
इससे पहले सुबह के समय मशाल जुलूस ने समलेई मंदिर से जतरा चौक तक निकला. एक सांस्कृतिक जुलूस के रूप में शहर की परिक्रमा की गयी. मशाल जुलूस का जिले के विभिन्न संगठनों व संस्थानों द्वारा स्वागत किया गया. केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री और सांसद सुंदरगढ़ जुएल ओराम, उपाध्यक्ष ओडिशा विधानसभा भवानी शंकर भोई, सुंदरगढ़ नगरपाल तान्या मिश्रा, उप-नगरपाल ललाटेंदु परिड़ा समेत सुंदरगढ़ शहर के संबंधित ब्लॉकों के कलाकार, विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ता और जनता ने बड़ी संख्या में जुलूस में भाग लिया. इससे पहले सभी 17 ब्लॉकों में ब्लॉक स्तरीय जातरा कार्यक्रम आयोजित किया गया था और अच्छा प्रदर्शन करने वाले कलाकार इस जतरा कार्यक्रम में भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है